Rishabh Pant creates history: ऋषभ पंत एक स्पेशल खिलाड़ी हैं. मूड में होते हैं, तो कमाल करते हैं. और नहीं भी होते, तो भी कुछ बड़ा धमाल कर ही देते हैं. बर्मिंघम में मेजबान इंग्लैंड (Eng vs Ind 2nd Test) के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पंत अपनी 65 रन की पारी में पहला छक्का जड़ते ही स्पेशल क्लब में शामिल हो गए. पारी के 32वें ओवर की टांग्वे की करीब 140 किमी/घंटा की रफ्तार से आती शॉर्टपिच गेंद को पंत ने बैकवर्ड स्कवॉयर लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेजा, तो इसी के साथ ही लेफ्टी बल्लेबाज टेस्ट इतिहास में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में बॉस बनते हुए दुनिया के शीर्ष 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए.
इंग्लिश कप्तान से छिड़ गई रेस
सुपर से ऊपर कारनामा करने के साथ ही ऋषभ पंत की एक तरह से बेन स्टोक्स के साथ रेस छिड़ गई है. पंत की पारी के कुल 3 छक्कों को मिलाकर विदेशी जमीं पर उनके विदेशी जमीं पर दूसरे टेस्ट तक कुल 23 छक्के हो गए हैं, जबकि बेन स्टोक्स के खाते में 21 छक्के हैं, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर बनाया है.
यह बंदा तोड़ सकता है पंत का रिकॉर्ड
पंत भले ही बेन स्टोक्स से आगे निकल गए हों, लेकिन बर्मिंघम में शतक लगाने वाले स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक यह कारनामा न्यूजीलैंड की धरती पर कर चुके हैं. हैरी भी अभी युवा हैं और वह आक्रामक बल्लेबाजी भी करते हैं और वह अभी तक कीवी जमीं पर 16 छक्के जड़ चुके हैं. चलिए जान लीजिए कि विदेशी जमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज कौन हैं.