Eng vs Ind: जडेजा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कारनामा करने वाले 148 साल में सिर्फ तीसरे ऑलराउंडर

England vs India: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वह कर दिखाया है, जो भारत के इतिहास में न कपिल देव ही कर सके और न ही वीनू मांकड़ जैसा पूर्व दिग्गज

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India: रवींद्र जडेजा ने जब-जब जरूरत पड़ी है, दौरे में टीम के लिए शानदार काम किया है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रवींद्र जडेजा विदेशी मैदान पर किसी एक देश में कम से कम एक हजार रन और तीस विकेट लेने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने
  • जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में महत्वपूर्ण पारियां खेलकर टीम को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाई
  • इतिहास में गैरी सोबर्स इंग्लैंड में 1820 रन और 62 विकेट लेकर शीर्ष ऑलराउंडर के रूप में स्थापित
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ravindra jadeja creates history:  जब-जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर शक किया जाता है, तो वह ऐसा पलटवार करते हैं कि तमाम आलोचक अपनी खोली में चले जाते हैं. और शायद महान कपिल देव (kapil Dev) ने इसी वजह से उन्हें हाल ही में बेन स्टोक्स से बेहतर ऑलराउंडर कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई मौकों पर जडेजा (Jadeja's world record) ने जरूरत के मौके पर बल्ले से दिखाया कि वह टीम के लिए कितने अहम हैं और कितना शानदार  संतुलन लेकर आते हैं. मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन रविवार को जडेजा ने वह कारनामा कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में न तो पहले कपिल देव ही कर सके, तो ही वीनू मांकड़ और न ही कोई और दूसरा ऑलराउंडर. जडेजा अब विदेशी धरती पर किसी एक देश में कम से कम एक हजार रन और तीस विकेट लेने वाले 148 इतिहास में सिर्फ तीसरे ऑलराउंडर बन गए. 

गैरी सोबर्स का जवाब नहीं!

जब बात इस कारनामे की आती है, विंडीज के पूर्व हरफनमौला गैरी सोबर्स सबसे ऊपर हैं. सोबर्स ने इंग्लैंड की धरती पर 1820 रन और 62 विकेट लेने का कारनामा किया है. सोबर्स ने भी यह धमाल अंग्रेजों के खिलाफ ही किया है. दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स एक और ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. 

विलफ्रेड रोड्स ने कंगारुओं को रुलाया

इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया की विदेशी धरती पर कंगारुओं को जमकर परेशान किया. रोड्स के खाते में ऑस्ट्रेलिया में 1032 रन और 42 विकेट जमा हैं.जडेजा के लिए रोड्स को पछाड़ना खासा मुश्किल है. एक बार को वह रनों के आंकड़े में जरूर दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. लेकिन विकेटों में रोड्स से आगे निकलने के लिए जड्डू को 9 विकेट चटकाने होंगे. इसके लिए उनके पास सिर्फ ओवल टेस्ट बचा है. और उनका अगली बार इंग्लैंड दौरे पर आना लगभग असंभव है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chirag Paswan और Prashant Kishor आएंगे साथ, बिगाड़ देंगे खेल?