Eng vs Ind: मोहम्मद सिराज का खुलासा, इस कारण बल्लेबाज को आउट करने के बाद 'चुप रहने का' इशारा कर मनाते हैं जश्न

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शानदार फॉर्म में हैं और विकेट लेने के बाद होठों पर ऊंगली ('finger on lips' Celebration) लेकर जश्न मनाने के उनके अंदाज के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मोहम्मज सिराज का खुलासा

ENG vs IND: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शानदार फॉर्म में हैं और विकेट लेने के बाद होठों पर ऊंगली (finger on lips Celebration) लेकर जश्न मनाने के उनके अंदाज के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है. सिराज ने लाडर्स पर अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लिये. जब उनसे पूछा गया कि वह हर विकेट के बाद मुंह पर ऊंगली क्यो रखते हैं तो उन्होंने कहा ,‘‘ यह आलोचकों के लिये हैं जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आये हैं. मसलन मैं यह नहीं कर सकता या वह नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी. यह जश्न का मेरा नया अंदाज है.

लॉर्ड्स में दिखा हाई वोल्टेज़ ड्रामा, मैदान में मैच खेलने घुस आया खिलाड़ी के वेश में शख्स, देखें फिर क्या हुआ- Video

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दर्शक दीर्घा से बल्लेबाज केएल राहुल पर बोतल का कॉर्क फेंका गया लेकिन सिराज ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने नहीं देखा कि क्या हुआ लेकिन दर्शकों ने कोई अपशब्द नहीं कहे सिराज ने कहा कि वह लगातार अच्छी गेंदबाजी पर जोर दे रहे हैं, उन्होंने कहा ,‘‘ मैने जब पहली बार रणजी ट्रॉफी खेला तो भी मेरा यही लक्ष्य था, मैं ज्यादा प्रयोग की रणनीति नहीं अपनाता क्योंकि इससे मेरी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में सिराज ने बेयरस्टो को अपनी बाउंसर गेंद पर कोहली के हाथों कैच कराकर आउट किया. इसपर भी सिराज ने अपनी राय रखी, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)को बाउंसर फेंकने के पीछे का कारण बताते हुए सिराज ने कहा, "विकेट इतना मदद नहीं कर रहा था इसलिए हमने बाउंसर का उपयोग करने की योजना बनाई क्योंकि अगले आठ ओवरों के बाद, एक नई गेंद ली जाती. इसलिए योजना थी छोटी गेंदें फेंको.

Advertisement

ENG v IND: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड प्रशंसकों की बदतमीजी, केएल राहुल पर फेंकी शैंमपेन बोतल की कॉर्क - Video

Advertisement

बता दें कि पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड 27 रनों से आगे है और जब भारत रविवार को मैदान पर उतरेगा, तो मेहमान दूसरी पारी में अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे. सिराज ने कहा, "बल्लेबाजी के लिए विकेट में सुधार हुआ है, हम बोर्ड पर रन बनाने की कोशिश करेंगे. हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Election Results: BJP प्रवक्ता Shahnawaz Hussain ने शुरुआती रुझानों पर दिया बयान