Eng vs Ind: 'वास्तव में यह बहुत ही शानदार था', शास्त्री हुए बेन स्टोक्स की इस 'अदा' के कायल

Eng vs Ind: इसमें दो राय नहीं कि जो बेन स्टोक्स ने जो दिखाया, वह खेल के लिहाज से एक बेहतरीन और प्रेरणादायक नमूना था. तमाम दिग्गजों ने एक सुर से इसकी सराहना की

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India tour of England, 2025:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत के रन आउट होने की बेन स्टोक्स की गेंदबाजी की प्रशंसा की
  • बेन स्टोक्स ने पंत को रन आउट करने के लिए गेंद को तेजी से घुमाकर स्टंप्स पर मारा, जिससे पंत को आउट होने में मदद मिली
  • स्टोक्स ने केएल राहुल को भी रन आउट करने का मौका पाया था, लेकिन उन्होंने पंत को आउट करना प्राथमिकता दी क्योंकि पंत अधिक आक्रामक थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लंदन:

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत को जिस तरह विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने रन आउट किया, उसकी सराहना की. भारतीय पारी का 66वां ओवर शोएब बशीर लेकर आए थे. ओवर की तीसरी गेंद को ऋषभ पंत ने ऑफ साइड में खेला. शॉट खेलते ही वह रन के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर खड़े राहुल ने भी उनका साथ दिया. हालांकि, पंत कुछ सेकेंड के लिए हिचकिचाए थे. इस धीमेपन को  इंग्लिश कप्तान ने दोनों हाथों से भुनाते हुए बेहतरीन अंदाज में ऐसा रन आउट किया कि पंत मानो ठगे से रह गए, लेकिन बेन स्टोक्स ने खेल में खुद के इन्वॉल्वमेंट और प्रतिबद्धता का बेहतरीन नमूना पेश किया.  स्टोक्स ने जिस फुर्ती से पंत को रन आउट किया, उससे रवि शास्त्री खुश दिखे. 

उन्होंने कहा, 'स्टोक्स का थ्रो कमाल का था. उन्हें समझ आ गया था कि पंत उस समय खतरा बन सकते हैं और उन्होंने गेंद को घुमाकर स्टंप्स पर मारा. यह शानदार क्रिकेट था. उनकी सूझबूझ कमाल की थी. स्टोक्स के पास केएल राहुल को भी रन आउट करने का मौका था. लेकिन, उन्होंने पंत को आउट किया. इसकी वजह पंत की आक्रामकता थी. पंत थोड़ी देर और रूक जाते और अपना शतक पूरा कर लेते, तो इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकते थे.' ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने भी स्टोक्स के उस शानदार थ्रो की तारीफ की.

Advertisement

उन्होंने कहा,'स्टोक्स अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में थे. उनका ध्यान इस साझेदारी को तोड़ने पर था. यही वजह है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं.' पंत धीरे-धीरे एक डिजर्विंग शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एक गलत कॉल की वजह से वह 112 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रन की अहम साझेदारी की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में चुनाव...Asaduddin Owaisi का क्या दांव? | Bihar Assembly Elections 2025