Eng vs Ind: 'भारत में होता, तो इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें कप्तान बनाता', हालात से बेखबर वॉन का बड़ा बयान

England vs India: टीम इंडिया के चयन समय जैसे ही नजदीक आ रहा है, वैसे ही भारतीय कप्तान को लेकर भी चर्चा ने तेजी पकड़ ली है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs England:
नयी दिल्ली:

इंग्लैंड दौरे के लिए जहां चयन समिति और बीसीसीआई (BCCI) के बीच अगले कप्तान को लेकर चिंतन-मनन चल रहा है, तो इसी बीच दिग्गज क्रिकेटरों की राय ने भी इस मुद्दे पर गति पकड़ ली है. जहां अनिल कुंबले जैसे दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने की सलाह दी है, तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने  कहा कि अगर वह भारत में होते, तो वह विराट कोहली (Vaughan on Kohli) को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाते. 

वॉन ने अपनी राय ऐसे समय रखी है, जब बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इ्च्छा जाहिर कर चुके विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे के लिए मनाने में जुटा है. साफ है कि माइकल वॉन को ताजा घटनाक्रम के बारे में मालूम नहीं है. वास्तविकता यही है कि रोहित के संन्यास लेने के बाद  बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए विराट को ही कप्तानी की पेशकश की थी, लेकिन कोहली ने इसे स्वीकारना तो छोड़िए, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर करते हुए सभी को हैरान कर दिया. 

Advertisement

बहरहाल, वॉन ने X पर किए पोस्ट में लिखा, 'अगर मैं भारत में होता, तो मैं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान को कप्तानी देता. शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान हो सकते हैं.' माइकल वॉन की इस इच्छा पर करोड़ों प्रशंसकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.  

Advertisement

इस प्रशंसक को हालिया डवलपमेंट के बारे में पता है. और इसने तार्किक बात कही है

Advertisement

निश्चित तौर पर यह एक विचार है, लेकिन यह सेलेक्टरो का है. बीसीसीआई के अधिकारी अनुभवी शख्स को कप्तान बनाना चाहते हैं

Advertisement

पर आप प्रशंसकों की इस राय को भी जान लें..बड़ी संख्या में फैंस गिल को ही चाहते हैं

Featured Video Of The Day
Terrorist Rauf की तस्वीर पर घिरा Pakistan, 4 अहम नाम सामने आए | Asim Munir Exposed