Eng vs Ind: 'मैंने जस्सी भाई से यह पूछा...', सिराज ने किया खुलासा, बुमराह उनके लिए कितने अहम

Siraj becomes highest wicket taker: फिलहाल (इंग्लैंड की पहली पारी के बाद) मोहम्मद सिराज सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सिराज इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज हैं, चार विकेट लिए पहली पारी में
  • सिराज ने बुमराह से बातचीत में बताया कि उन्होंने विकेट लेने पर गले लगाने की बात की थी, जो बुमराह ने स्वीकार की
  • सिराज इंग्लैंड में छठी बार चार विकेट लेने वाले पहले एशियाई बॉलर बने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mohammed Siraj on Bumrah: बहुत को हैरानी होगी, लेकिन यही सच है कि इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के बाद तक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दोनों टीमों सबसे सफल बॉलर हैं. यह बात आते ही सिराज पूर्व क्रिकेटरों की चर्चा का केंद्र बन गए हैं. और उनके बारे में नियमित रूप से बयान आ रहे हैं. बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए पहली पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद सिराज (Siraj on Bumrah) ने खुलासा किया कि उनकी  बुमराह के साथ क्या बातचीत हुई थी. 

सिराज ने BCCI.TV से  बातचीत में कहा, 'मैंने जस्सी भाई भाई से पूछा कि आप क्यों जा रहे हैं? जब मैं 5 विकेट लूंगा, तो किसे गले लगाऊंगा. इस पर उन्होंने कहा, 'मैं यहीं हूं, तुम अपने पांच विकेट लो.' शुक्रवार को सिराज ने चार विकेट लिए, तो वह इस प्रदर्शन के साथ ही 29 साल में इंग्लैंड की धरती पर छठी बार पारी में चार विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए. 'इस स्टेज' तक  सिराज के इंग्लैंड में 11 टेस्ट मैचों में 41 विकेट हैं. 

सिराज ने कहा, 'हर खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलना पसंद करता है क्योंकि यहां ज्यादा गेंद ज्यादा स्विंग होती है. और पिच तेज गेंदबाजों की ज्यादा मददगार हैं. निश्चित तौर पर सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर बनने पर खुशी महसूस हो रही है. लेकिन अगर हम मैच जीतते हैं, तो यह मेरे लिए बहुत ही खास प्रदर्शन होगा.'

Advertisement

दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की वापसी पर सिराज ने कहा, 'खराब सेशन के बाद हमने वापसी की. बतौर तेज गेंदबाज ऐसी वापसी करके खुशी होती है.  जब जिम्मेदारी दी जाती है, तो मैं साथी बॉलरों से बात करता हूं. मैं उनसे कहता हूं कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं. बचपन से ही मेरी सोच ऐसी रही है कि परिणाम चाहे कुछ भी हो, मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haridwar Flood Alert: हरिद्वार में खतरे की घंटी! गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब |Breaking News