Eng vs Ind: इंग्लैंड भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 'नयी नीति' के साथ खेलेगा, एंडरसन ने कहा

Eng vs Ind: एंडरसन ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि मैंने बहुत ज्यादा मैच खेले हैं. मेरा शरीर थकान महसूस नहीं करता और यह एक बेहतरीन बात है. और यह भी सही है कि मैं सभी सातों टेस्ट (दो न्यूजीलैंड और पांच भारत के खिलाफ) खेलना पसंद करूंगा. इसके बाद एशेज सीरीज भी खेली जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जेम्स एंडरसन का सीरीज में रोल बड़ा रहेगा
लंदन:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेले जान वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान भारत के खिलाफ नयी रणनीति के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. अब इस रणनीति का फायदा कितना मिलेगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन उसके स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इसे लेकर इशारा जरूर कर दिया है. एंडरसन ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हम रोटेशन पॉलिसी के साथ उतर सकते हैं. और बारी-बारी से खिलाड़ियों को खिलाया और आराम दिया जाएगा. हालांकि, एडरसन ने साफ करते हुए कहा कि वह खुद इन गर्मियों में खेले जाने वाले सभी सात टेस्ट मैचों में खेलना पसंद करेंगे, लेकिन यह एक वास्तविक बात नहीं है. एंडरसन ने यह भी कहा कि वह स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ नयी गेंद को साझा करना पसंद करेंगे. 

तेंदुलकर ने संन्यास लेने के 7 साल बाद किया खुलासा, विश्व कप जीतने के बाद भी दो बातों का रहेगा मलाल

एंडरसन ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि मैंने बहुत ज्यादा मैच खेले हैं. मेरा शरीर थकान महसूस नहीं करता और यह एक बेहतरीन बात है. और यह भी सही है कि मैं सभी सातों टेस्ट (दो न्यूजीलैंड और पांच भारत के खिलाफ) खेलना पसंद करूंगा. इसके बाद एशेज सीरीज भी खेली जाएगी. शुरुआत हम इन गर्मियों से करना चाहते हैं. उम्मीद है कि अगर हम अपनी सबसे मबूत टीम चुने हैं, तो मैं सोचता हूं कि मैं और ब्रॉड दोनों ही इस टीम का हिस्सा होंगे. और एक साथ नयी गेंद साझा करना पसंद करेंगे. 

Advertisement

पैट कमिंस ने चुना मौजूदा समय का वर्ल्ड टेस्ट XI, हैरान करते हुए कोहली को दिया यह बल्लेबाजी क्रम

Advertisement

इस महान गेंदबाज ने कहा कि हम एक-दूसरे को इस बार में कई बार मैसेज भेजा है कि अगर हम साथ-साथ इन सीरीज में खेलते हैं, तो यह अच्छी बात होगी. अब यह पूरी तरह से कोच और कप्तान पर निर्भर है. लेकिन मैं सोचता हूं कि टीम के पहलू से हम इन गर्मियों में लय हासिल करना चाहते हैं. इन गर्मियों में जितनी क्रिकेट खेली जानी है और जितने बायो-बबल में हमे रहना पड़ा है, उसे देखते हुए रोटेशन पॉलिसी एक अच्छी बात है. बता दें कि जल्द ही 39 साल के होने जा रहे एंडरसन 160 टेस्ट मैचों 614 विकेट चटका चुके हैं. 
 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या आपको पता है Google का Original नाम | Did You Know | Gadgets 360 With Technical Guruji