Eng vs Ind: साहा भी गए आइसोलेशन में, तो दिनेश कार्तिक ने विराट को भेजा संदेश- 'इंग्लैंड में मैं हूं न'

Eng vs Ind: दिनेश कार्तिक पिछले करीब डेढ़ महीने से स्टार स्पोर्ट्स और स्काई स्पोर्ट्स के लिए इंग्लिश में कमेंट्री कर रहे हैं. कार्तिक ने अपनी कमेंट्री पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC Final में शुरू की थी. इसके बाद वह लगातार इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे हैं और उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी कमेंट्री की.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Eng vs Ind: साल 2018 में इंग्लैंड दौरे में विकेटकीपर रहे कार्तिक फिलहाल कमेंट्री कर रहे हैं
नई दिल्ली:

इंग्लैंड दौरे में टीम विराट (Virat Kohli) कोविड-19 की मार से बहुत ही ज्यादा परेशान है. विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सहित स्टॉफ के सदस्यों को मिलाकर दो लोग संक्रमित हैं, तो तीन कोचिंग सहायक सहित एक और विकेटकीप ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)आइसोलेशन में चले गए हैं. ऋद्धिमान साहा को बाकी लोगों के संपर्क में रहने के कारण आइसोलेशन में भेजा गया है. और ऐसे में 20 जुलाई से डरहम काउंटी के खिलाफ खेले जाने वाले तीन दिनी प्रैक्टिस मैच में भारत के सामने विकेटकीपर की समस्या आ गयी है. हालांकि, केएल राहुल टीम में हैं जरूर, लेकिन वह विशेषज्ञ विकेटकीपर नहीं हैं.  रिजर्व विकेटकीपर साहा को दस दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया है. 

इस XI के साथ शिखर धवन रविवार को पहले वनडे में मैदान पर उतरेंगे, नजर दौड़ा लें

यह भी साफ है कि केएल राहुल ने भले ही सफे गेंद के साथ  विकेटकीपिंग की हुयी हो, लेकिन उन्होंने रेड बॉल के साथ विकेट के पीछे भूमिका नहीं निभायी है. और रेड बॉल के साथ राहुल को कीपिंग कराना खासा जोखिम भरा भी हो सकता है. बहरहाल, जब विराट के सामने संकट आ खड़ा हुआ है, तो भारत के लिए खेल चुके और और इंग्लैंड में ही कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने विराट को मैसेज भेजा है-मैं हूं ना! कार्तिक ने इशारों में कह दिया कि वह तैयार हैं. 

'गेट वेल सून चैंपियन', भज्जी सहित पूर्व क्रिकेटरों ने की पंत के जल्द स्वस्थ होने की दुआ

दिनेश कार्तिक पिछले करीब डेढ़ महीने से स्टार स्पोर्ट्स और स्काई स्पोर्ट्स के लिए इंग्लिश में कमेंट्री कर रहे हैं. कार्तिक ने अपनी कमेंट्री पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC Final में शुरू की थी. इसके बाद वह लगातार इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे हैं और उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी कमेंट्री की. बहरहाल, कार्तिक ने अभी भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं खोयी है.  

Advertisement

कुछ दिन पहले ही कार्तिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह इस पर निर्भर करेगा कि मेरा आईपीएल कैसा जाता है. इसलिए मैं आईपीएल में केकेआर के लिए बेहतर करने की ओर निहार रहा हूं. देखते हैं कि यह बात मुझे भारतीय टीम में जगह दिलाने में मदद करती है या नहीं. वास्तव में कार्तिक इंग्लैंड के साल 2018 के दौरे में पहले दो टेस्ट मैट में विकेटकीपर थे. इसके बाद तीसरे टेस्ट में पंत को मौका दिया गया था. 

Advertisement

टीम विराट पर कोविड की मार जारी, स्टॉफ के सदस्य का नाम भी हुआ साफ, जबकि तीन कोचिंग सहायक....

Advertisement

कार्तिक ने इंटरव्यू में कहा था कि भारत के लिए खेलना हमेशा ही बहुत ही मुश्किल भरा है. आप बाहर रहकर ही यह महसूस करते हैं कि खेल कितना ज्यादा मुश्किल है. आंकड़े कहते हैं कि हालिया सालों में मैंने बेहतर किया है. अगर मैं आईपीएल के दूसरे हॉफ में बेहतर करता हूं, तो कौन जानता है कि मैं फिर से भारत के लिए खेलूं. बता दें कि बीसीसीआई की मेडिलकल टीम ने बॉलिंग कोच बी. अरुण, ऋद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन को थ्रो-डाउन विशेषज्ञ जरानी के संपर्क में पाया. इसके बाद ही इन सभी को दस दिन के आइसोलेशन में भेज दिया गया है. ये सभी होटल में अलग-अलग कमरों में रहेंगे. 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Bihar में अपना CM बनाने का BJP का सपना Nitish Kumar की चौखट पर क्यों दम तोड़ देता?