ENG vs IND 5th Test, Day 4: फैंस भूल जाते हैं, लेकिन दौर डिजिट का है, तो चीजों को छुपाया भी नहीं जा सकता. घटनाएं जब घटती हैं, तो ये अपने आप सतह पर आ जाती हैं. कुछ ऐसा ही भारत के लिए हालिया टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजार (cheteshwar Pujara) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ हुआ है. जब-जब टीम पर संकट आया है, तो ये दोनों मिलकर विकेट पर चिपक जाते हैं. सामने इसलिए नहीं पाता और ज्यादा चर्चा इस वजह से नहीं हो पाती क्योंकि योगदान बहुत आसधारण नहीं होता, लेकिन योगदान छोटा हो और सबसे ज्यादा मौके पर आए, तो इसके मायने असाधारण से भी ज्यादा हो जाते हैं. दूसरी पारी में जब भारत के तीन विकेट 75 रन पर गिर गए थे, तो दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े.
अब यह छोटी और अहम साझेदारी एजबस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में दिखी. और यही मौका नहीं रहा. यह साल 2019 से लगातार दिखायी पड़ रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि दोनों ने किस हालात में उतरकर बल्लेबाजी शुरू की और कितने रन कब-कब जोड़े.
साझेदारी कहां से शुरू हुयी बनाम वेन्यू साल
78 3/75 इंग्लैंड बर्मिंघम 2022
119 4/73 इंग्लैंड चेन्नई 2021
61 3/167 ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2021
148 3/102 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2021
53 4/142 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2021
89 5/329 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2019
अब आप देखिए कि पिछले कुछ सालों के भीतर जब-जब भारत की हालत पतली हुयी है, तो पंत और पुजारा की जोड़ी संकट का समाधान बनी है. यह हालात तब है कि जब दोनों बल्लेबाजों की शैली एकदम जुदा है. एक जहां विकेट पर लंगर डाल देता है, तो दूसरा गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देता है.
* "शमी की गेंद को उड़ाने के चक्कर में बेयरस्टो हुए आउट, कोहली ने लपक लिया कैच, फिर दिया फ्लाइंग किस देकर मनाया जश्न- Video
* 'ENG vs IND 5th Test: कोहली को मिली दुर्भाग्य की "डबल डोज", चोपड़ा ने पूछा सवाल, तो फैंस ने दिए ऐसे जवाब, video
* विश्व कप से पहले हर्षल पटेल ने सेलेक्टरों को दिया बड़ा संदेश, बल्ले से मचायी धूम
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe