ENG vs IND 5th Test: इन 57 सेकेंड की सुनामी, बुमराह ने रचा बल्ले से इतिहास, video से देखें

ENG vs IND 5th Test: दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कमाल की चर्चा चौतरफा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ENG vs IND 5th Test: इन 57 सेकेंड की सुनामी, बुमराह ने रचा बल्ले से इतिहास, video से देखें
ENG vs IND 5th Test: जसप्रीत बुमराह का कारनामा बहुत ही बड़ा है.
नई दिल्ली:

बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अगर कोई शख्स सबसे ज्यादा चर्चा में   रहा, तो वह भारत की कप्तानी कर  रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah's world record) रहे. बॉलिंग में अंग्रेजों के शीर्ष बल्लेबाजों को पानी पिलाने के पहले इसकी बड़ी वजह बना बुमराह के बल्ले से निकाल वर्ल्ड रिकॉर्ड. भारत की पारी खत्म होने से पहले का आखिरी ओवर लेकर स्टुअर्ड ब्रॉड ने सपने में भी नहीं सोचा  होगा कि एक बार फिर से उनके नाम ऐसा कलंक लगेगा, जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो जाएगा. हालांकि, इस रिकॉर्ड बनने में खुद ब्रॉड ने भी योगदान दिया क्योंकि एक गेंद उन्होंने वाइड फेंकी, जिस पर पांच रन बाई से आए, तो एक नो-बॉल भी फेंकी. बहरहाल, यह कोई याद नहीं रखेगा. अगर याद रहेगा, तो वह यह कि ब्रॉड ने टेस्ट इतिहास के करी 145 साल का सबसे महंगा ओवर फेंका. बुमराह (Bumrah's World record) के कारनामे का यह 57 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी लुत्फ उठाएं. 

और इसमें बुमराह के बल्ले से निकले 29 रन. बुमराह ने शुरुआत पुल करके फाइनलेग के रास्ते से चौका जड़कर की. चौका खाने के बाद ब्रॉड ने बाउंसर फेंकी, तो इसी रास्ते के जरिए से बुमराह ने छक्के के लिए टांग दिया. फिर तो यहां से लगातार तीन चौके और एक छक्का फिर से जड़ा. और ओवर में कुल मिलाकर 35 रन आ गए. 

Advertisement

और बुमराह के इस अंदाज का वीडयो सोशल मीडिया पर आया, तो देखते ही देखेत  वायरल हो गया. जाहिर है कि अगर यह वीडियो वायरल नहीं होगा, तो कौन होगा. बहरहाल, बुमराह ने अपनी कप्तानी के पहले ही टेस्ट में वह कारनामा कर डाला, जो शायद इतिहास में पहले कोई कप्तान ऐसा नहीं ही कर सका. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

ऐतिहासिक पारी से Rishabh Pant ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, एक ही दिन में सचिन और धोनी को पछाड़ा  

VIDEO: इंटरनेट पर एक बार फिर ट्रेंड करने लगा ऋषभ पंत का गाना 'We've got Rishabh Pant' 

VIDEO: जैक लीच के खिलाफ जमकर हमलावर हुए ऋषभ पंत, लगातार चौकों-छक्कों से लगाई क्लास 

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाज़ा में इजरायली सैनिक ठिकानों के पास बंट रहे राहत के सामान के लिए भगदड़