मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच शुक्रवार से बर्मिंघम में पिछले साल अधूरी छूटी सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. भारत भले ही सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है, लेकिन उस पर विजयी स्कोर बनाए रखने का बहुत ही ज्यादा दबाव है. करोड़ों भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि या तो टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस आखिरी टेस्ट में अगर जीत हासिल न करे, तो कम से कम ड्रा जरूर खेले. बहरहाल, मैच को लेकर उत्साह और माहौल एकदम पर चरम पर है. यूं तो इस मुकाबले में कई व्यक्तिगत टक्कर हैं, लेकिन चर्चा सबसे बड़ी टक्कर विराट कोहली और एंडरसन के बीच को लेकर है. मेजबान मीडिया भी इस टक्कर को बहुत ही जोर-शोर से हवा दे रहा है, तो पूर्व दिग्गजों के बीच भी यह चर्चा है.
चलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इन दोनों के बीच पिछले पांच सालों में कौन किस पर भरी पड़ा है. यह भिड़ंत सालक 2012 में शुरू हुयी थी और अब यह साल 2022 आ पहुंचा है और दोनों ही खिलाड़ियों के बीच यह एक-दूसरे के खिलाफ छठी (पांचवीं सीरीज) होने जा रही है. चलिए देखिए कि विराट की एंडरसन के खिलाफ पिछली पांच टक्करों की कहानी कैसी रही.
साल रन गेंद आउट डॉट बॉल 4 6 औसत
2012 81 72 1 72 3 0 23.0
2014 19 50 4 42 3 0 4.8
2016 69 112 0 75 8 0 62
2018 114 270 0 201 13 0 68.12
2021 72 168 2 137 11 0 36.0
और पिछली इन टक्करों के बाद अब विराट और एंडरसन के बीच एक ऐसे समय टक्कर होने जा रही है, जब कोहली को शीर्ष स्तर पर एक बेहतरीन पारी की दरकार है. उन्होंने प्रैक्टिस मैच में कॉन्फिडेंस दिखाया है, तो वहीं एंडरसन की गेंद भी कुछ ज्यादा ही लहक रही है. अब कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें:
* ENG vs IND 5th Test: पीछा कर रहे कैमरामैन से Virat Kohli ने रुक कर किया सवाल, देखें Video
* CSK स्टार ने इयोन मोर्गन की तुलना MS Dhoni से की, दोनों को एक तरह का बताया
* स्टॉकहोम डायमंड लीग से पहले Neeraj Chopra ने देश के युवाओं के लिए ये कहा, देखें VIDEO
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe