Eng vs Ind 1st Test: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया यह बड़ा बयान

Eng vs Ind 1st Test: भारतीय कप्तान ने कहा कि WTC बहुत ही सकारात्मक कदम है. यह एक सही दिशा में उठाया गया कदम है. इसमें प्रत्येक टेस्ट में बहुत कुछ दांव पर लगा होता है. मैं सोचता हूं कि यह सब इस पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से क्या चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Eng vs Ind 1st Test: भारतीय कप्तान विराट कोहली
नयी दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बहुत ही अहम बयान दिया है. विराट ने कहा है कि उन्हें लगता है कि अब सभी खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट के प्रति ज्यादा उत्साह नहीं है. कोहली इंग्लिश चैनल स्काई स्पोर्ट्स बातचीत में बोले कि यह एक बड़ा कारण है कि कि कोई टीम टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों  मुकाबला नहीं कर पाती. भारत बुधवार से मेजबानों के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत कर रहा है. और इसी सीरीज के साथ ही दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी आगाज हो जाएगा.

मोहम्मद सिराज की घातक गेंद मयंक अग्रवाल के सिर पर लगी, पहले टेस्ट से हुए बाहर

विराट बोले कि टेस्ट क्रिकेट तो करीब तीन साल पहले ही परेशानी में पड़ जाती, लेकिन मैं सोचता हूं कि यह खिलाड़ी ही होते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखते हैं. ईमानदारी से कहूं, तो अगर हमने टेस्ट क्रिकेट खेलने की मनोदशा नहीं रखी होती और इसके प्रति जुनून नहीं दिखाया होता, तो यह टेस्ट क्रिकेट को बहुत ही बड़ा नुकसान पहुंचाता. यह पूरे विश्व की टेस्ट क्रिकेट को बड़ा नुकसान पहुंचाता. मैं इस बारे में आश्वस्त होकर कह सकता हूं 

भारतीय कप्तान ने कहा कि WTC बहुत ही सकारात्मक कदम है. यह एक सही दिशा में उठाया गया कदम है. इसमें प्रत्येक टेस्ट में बहुत कुछ दांव पर लगा होता है. मैं सोचता हूं कि यह सब इस पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से क्या चाहते हैं. अगर टेलीविजन पर देखते हुए लोग इस तरह की बात महसूस करते हैं कि मैं एक भी गेंद नहीं छोड़ना चाहता, तो यह वह बात है, जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने जा रही है. 

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप के लिए सबा करीम ने चुनी भारतीय टीम, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को किया आउट

Advertisement

जब स्काई स्पोर्ट्स चैनल से विराट के साथ बातचीत कर रहे भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने पूछा कि यहां ज्यादा टीमें क्यों नहीं हैं, पर विराट ने कहा कि पहली बात तो यह है कि आपको खुद के साथ ईमानदार होना पड़ता है. आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट बहुत ही मुश्किल है. जब आप शीर्ष में से एक टीम होते हैं, तब भी यह मुश्किल होती है.इस स्तर पर भी आप ऐसे हालात में फंस सकते हैं, जो आप बिल्कुल भी नहीं चाहते . कई मौकों पर आप यह महसूस कर सकते हैं कि क्या मैं अगले पांच दिन यह करना चाहता हूं. जब हालात आपके खिलाफ जाते हैं, तो क्या आप मैच के तीसरे दिन  मानसिक रूप से तैयार हैं? क्या आप यह करने के लिए पर्याप्त मजबूती रखते हैं?

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election 2024: दो बड़े चेहरों के बीच फंसे Mahesh Sawant को परिणाम की चिंता नही।