Eng vs Ind 1st test: कुंबले के बाद अब गावस्कर युवा गिल पर भड़के, यह पहलू बहुत ही चिंता की विषय

(Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी  स्टेडियम में दूसरे दिन शुभमन गिल अटपटा शॉट खेलकर क्या आउट हुए, तो उनके अंदाज ने कुंबले से लेकर महान सनी गावस्कर तक को खफा कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

Shubman Gill: एक और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) सेलेक्टरों के 'सिर' पर सवार हैं, तो दूसरी तरफ ऐसे शॉट सेलेक्शन और छोटे स्कोर. मतलब समझा जा सकता है कि राह आसान नहीं होने जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी  स्टेडियम में दूसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) अटपटा शॉट खेलकर क्या आउट हुए, तो उनके अंदाज ने कुंबले से लेकर महान सनी गावस्कर तक को खफा कर दिया. कुंबले ने गिल की बैटिंग में बड़ी खामी पकड़ते हुए उन्हें अहम सलाह दी, तो गावस्कर का गुस्सा गिल पर फूट पड़ा. मैच के पहले दिन गिल ने पिच पर जमने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन मुश्किल समय गुजारने के बाद उन्होंने एक घटिया स्ट्रोक से सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. 

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: "उन्हें यह सीखना होगा..." पूर्व भारतीय दिग्गज ने शुभमन गिल की इस खामी की तरफ दिलाया ध्यान

"शायद 20 साल बाद..." आईसीसी ट्राफी के सूखे को लेकर रोहित शर्मा के बयान ने मचाई हलचल

सनी गावस्कर ने कहा कि वह किस तरह का शॉट खेलने की ओर निहार रहे थे. एक बार को यह समझा जा सकता है कि वह हवाई शॉट खेलने की ओर देख रहे थे, लेकिन यह बहुत ही खराब तरीके से खेला गया ऑन-ड्राइव था. गिल ने जमने के लिए कड़ी मेहनत की और फिर इस तरह का शॉट खेला.

Advertisement

यह पहलू बहुत ही चिंता की बात

गिल ने जमने के लिए कितना समय लिया, वह आप इस बात से समझ सकते हैं कि उन्होंने 23 रन के लिए 66 गेंद खेलीं. और सभी बल्लेबाजों में उनका स्ट्रा-रेट (34.85) सबसे कम था. बता दें कि हैदराबाद में खेली पहली पारी तक गिल ने खेली कुल 37 पारियों में 10 मौके ऐसे रहे, जब गिल 25 का आंकड़ा छूने के बाद अर्द्धशतक में भी तब्दील नहीं कर सके. और यह आंकड़ा बताने और समझाने के लिए काफी है कि कहीं न कहीं कुछ तो बहुत ज्यादा गलत है. और इतने प्रतिशाभाली बल्लेबाज के लिए यह खासी चिंता की बात है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yuzvendra Chahal ने दिखाया 'उड़ता पंजाब' तो Preity Zinta ने लगाया गले | IPL 2025 PBKS vs KKR
Topics mentioned in this article