बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, T-10 क्रिकेट में धमाल, 6 गेंद पर लगाए 6 छक्के..देखें Video

क्रिकेट के मैदान पर 6 गेंद पर 6 छक्का जमाना अपने आप में एक अनोखा कमाल होता है. रवि शास्त्री, युवराज सिंह, पोलार्ड हो या फिर श्रीलंका के थिसारा परेरा ने सभी ने यह कारनामा किया है. लेकिन अब एक और बड़ा कारनामा टी10 क्रिकेट में भी हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 6 गेंद पर लगाए 6 छक्के

क्रिकेट के मैदान पर 6 गेंद पर 6 छक्का जमाना अपने आप में एक अनोखा कमाल होता है. रवि शास्त्री, युवराज सिंह, पोलार्ड हो या फिर श्रीलंका के थिसारा परेरा ने सभी ने यह कारनामा किया है. लेकिन अब एक और बड़ा कारनामा टी10 क्रिकेट में भी हुआ है. यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के दौरान Bayer Uerdingen Boosters के बल्लेबाज अरिथरन वसीकरण (Aritharan Vaseekaran) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 6 गेंद पर 6 छक्का लगाने में सफल रहे. वसीकरण ने तेज गेंदबाज आयुष शर्मा के ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाने का कमाल कर दिखाया.

45 साल के बल्लेबाज का तहलका, 15 छक्के और 15 चौका जड़ रचा इतिहास- Video

आयुष के ओवर में 36 रन बने. वसीकरण ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 61 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके जमाए. वसीकरण की पारी के दम पर बायर उर्डिंगन बूस्टर (Bayer Uerdingen Boosters) की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन बनाए. वसीकरण की टीम यह मैच जीतने में सफल रही. बता दें कि अरिथरन इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और 180 के स्ट्राइक रेट से कुल 161 रन बना पाने में सफल रहे हैं. 

इन बल्लेबाजों ने किया है यह कारनामा
वेस्टइंडीज के महान गैरी सोबर्स ने साल 1968 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाने में सफल रहे थे. सोबर्स क्रिकेट के इतिहास में 6 गेंद पर 6 छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज थे. भारत की ओर से यह कमाल रवि शास्त्री और युवराज सिंह ने किया है. युवी ने टी-20 वर्ल्ड कप में यह कमाल किया था तो वहीं शास्त्री ने 1984 के रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के जमाए थे. 

संजय मांजरेकर ने चुनी श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित T-20 प्लेइंग XI, 'पंड्या' और चहल को किया बाहर

इस लिस्ट में हर्षल गिब्स, जॉर्डन क्लार्क, पोलार्ड, रवींद्र जडेजा, रॉस विटिली, हरजतुल्लाह जजई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और श्रीलंका के थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान यह करिश्मा किया है.

Advertisement

जब युवी ने जमाया था 6 गेंद पर 6 छक्के

भारत के युवी ने साल 2007 के टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था. युवराज ने स्टअर्ट ब्रॉर्ड की 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर इतिहास रच दिया था. फैन्स आज भी युवी के बल्ले से निकले वो 6 छक्के को नहीं भूले हैं.

Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?
Topics mentioned in this article