IPL के दो नंबर वन खिलाड़ी एक साथ: ब्रावो ने कोहली के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा...

ड्वेन ब्रावो ने विराट कोहली के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है...

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ड्वेन ब्रावो और विराट कोहली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रावो ने कोहली के साथ शेयर की तस्वीर
एक फ्रेम में दिखे IPL के दो नंबर वन खिलाड़ी
कोहली का बल्ला मौजूदा सीजन में खामोश
मुंबई:

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला मौजूदा सीजन में बिल्कुल खामोश गुजर रहा है. हाल यह कि विकेट पर समय व्यतीत करने के बावजूद वह रन बनाने के लिए गेंदबाजों के सामने जूझ रहे हैं. अपने बीते मुकाबले में उन्होंने सीएसके के खिलाफ 33 गेंदों का सामना किया. इस दौरान वह मैदान में सेट होने बावजूद महज 30 रन बनाकर मोईन अली (Moeen Ali) की गेंद पर बोल्ड हुए. 

इस मुकाबले के बाद उनकी चारो तरफ जमकर आलोचना हुई. लेकिन इस बीच एक ऐसा भी शख्स है जिसने उनका उत्साहवर्धन किया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पिछले मुकाबले में सीएसके की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) हैं. ब्रावो ने कोहली के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इंजरी का दंश झेल रहे जोफ्रा आर्चर ने बताया दिल का हाल

बता दें कोहली मौजूदा समय में आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं, जबकि ब्रावो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं. कोहली ने आईपीएल में 218 मैच खेलते हुए 210 पारियों में 36.5 की एवरेज से 6499 रन बनाए हैं. वहीं ब्रावो ने इस टूर्नामेंट में 159 मैच खेलते हुए 156 पारियों में 23.9 की एवरेज से 181 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

ब्रावो ने शेयर की गई तस्वीर में अपने और कोहली के उपलब्धी के बारे में उल्लेख किया है. उन्होंने लिखा है, आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी एवं सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी एक तस्वीर में. इसके अलावा उन्होंने एक अन्य तस्वीर में लिखा है, चैंपियन डीजे ब्रावो और लीजेंड विराट कोहली. ब्रावो ने कोहली के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए  इसके कैप्शन में लिखा है, 'जीवन का आनंद लें और महानता की सराहना करें!'

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Vijay Wadettiwar का बयान बदला, BJP ने कसा तंज | Do Dooni Char