स्टार ऑलराउंडर Dwayne Bravo ने IPL से लिया संन्यास, चेन्नई सुपर किंग्स में मिली नई भूमिका

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, “IPL में शानदार करियर के लिए ड्वेन ब्रावो को बधाई. वह एक दशक से अधिक समय से CSK परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और हम टीम के साथ उन्हें जोड़े रखने के लिए उत्साहित हैं.”

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Dwayne Bravo

IPL 2023: वेस्टइंडीज के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को 2023 सीजन के पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. IPL के शुरुआती तीन सीजन में मुंबई इंडियन्स (MI) का प्रतिनिधित्व करने के बाद ब्रावो 2011 से चेन्नई टीम (Chennai Super Kings) के अहम सदस्य रहे है. वह गेंदबाजी कोच के तौर पर लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) की जगह लेंगे जो व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण एक साल का ब्रेक ले रहे हैं.

CSK से जारी बयान में ब्रावो ने कहा, “मैं इस नए सफर का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं खिलाड़ी के तौर पर करियर खत्म होने के बाद करना चाहता था. मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित हूं.”

उन्होंने कहा, “खिलाड़ी से लेकर कोच बनने के सफर तक मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा सामंजस्य बैठाने की जरूरत है. जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने के लिए योजना बनाने पर ध्यान देता हूं. फर्क सिर्फ इतना है कि मैं अब मिड-ऑन या मिड-ऑफ पर नहीं खड़ा रहूंगा.”

IPL के 161 मैचों में सबसे ज्यादा 183 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनूंगा. मैं IPL इतिहास का हिस्सा बनकर खुश हूं.”

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने CSK को कई यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 1560 रन भी बनाए हैं.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, “IPL में शानदार करियर के लिए ड्वेन ब्रावो को बधाई. वह एक दशक से अधिक समय से CSK परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और हम टीम के साथ उन्हें जोड़े रखने के लिए उत्साहित हैं.”

ब्रावो 2011, 2018 और 2021 IPL का खिताब जीतने वाली चेन्नई की टीम का हिस्सा रहे है. उनके टीम में रहते हुए चेन्नई ने 2014 में चैम्पियन्स लीग का खिताब भी जीता था.

Advertisement

वह IPL में दो बार पर्पल कैप (सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज) जीतने वाले गेंदबाज है.

ब्रावो ने चेन्नई के लिए 144 मैच में 168 विकेट लिए है और 1556 रन बनाए हैं.

Ricky Ponting Heart Scare: अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद रिकी पोंटिंग अस्पताल में भर्ती- रिपोर्ट

FIFA WC 2022: कुछ ऐसे मनाया Japan के प्रशंसकों ने Spain के खिलाफ जीत का जश्न

Featured Video Of The Day
Sambhal को लेकर Akhilesh Yadav के बयान पर BJP का कड़ा जवाब | CM Yogi