IPL 2025: 'गंभीर ने जो किया...', KKR मेंटर ड्वेन ब्रावो का बड़ा खुलासा, अपने इस बयान से आईपीएल टीमों के बीच मचाई हलचल

Dwayne Bravo KKR Mentor on Gautam Gambhir IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को केकेआर के नए कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dwayne Bravo statement on Gautam Gambhir IPL 2025

Dwayne Bravo KKR Mentor on Gautam Gambhir IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नए मेंटर ड्वेन ब्रावो (KKR Mentor DJ Bravo on Gautam Gambhir) ने माना है कि उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले गौतम गंभीर से सलाह ली है. गंभीर साल 2024 में केकेआर के मेंटर थे और टीम को विजेता बनाने के बाद भारत के मुख्य कोच बन गए. उनके जाने के बाद ब्रावो को केकेआर का नया मेंटर बनाया गया. ब्रावो ने कहा कि उनकी और गंभीर का अंदाज अलग है, लेकिन वह उनके अनुभव से सीखना चाहते थे.

उन्होंने बताया, "गंभीर ने जो किया, उससे न सीखना गलत होता. हमने कुछ खिलाड़ियों को खो दिया, लेकिन हमें उसी जीत के फॉर्मूले पर चलना है. मैंने कुछ सुझावों के लिए उन्हें मैसेज किया था." आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane KKR New Captain for IPL 2025) केकेआर के नए कप्तान होंगे, क्योंकि श्रेयस अय्यर नीलामी में शामिल हुए और पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. इससे पहले, रहाणे 2022 में भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने सात पारियों में 133 रन बनाए थे. केकेआर इस सीजन में एक नई लय और नई कप्तानी के साथ उतरने के लिए तैयार है, जहां ब्रावो को मिला गंभीर का अनुभव टीम के लिए अहम साबित हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China में बनने वाली Flying Car कब तक बनकर तैयार हो जाएगी और कब तक बाजार में आएगी?