“धोनी के दौर में भारत ने पाकिस्तान को साइड में रख दिया था लेकिन अब..“, पूर्व दिग्गज ने बाबर एंड कंपनी के लिए ये कहा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि हेड-टू-हेड मुकाबलों में अपने दबदबे को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को दरकिनार करना शुरू कर दिया था और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रतिस्पर्धा शुरू कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
MS Dhoni
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंता (India vs Pakistan) में एक ऐसा समय था जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज करती रही. भले ही उनकी भिड़ंत को “महामुकाबला” और “ब्लॉकबस्टर” जैसे नामों से बुलाया गया लेकिन भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) पर एक तरफ दबदबा बना लिया था, खासकर वर्ल्ड कप (World Cup) के मैचों में. हालांकि पिछले 12 महीनों में परिस्थिति बदल चुकी है और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का मानना है कि यह सब बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान की मौजूदा टीम के रवैये के कारण हुआ है.

पिछले साल अक्टूबर तक, पाकिस्तान ने भारत (Team India) को वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में नहीं हराया था- 7 वनडे मैचों में और 5 टी20 मैचों में. एशिया कप के मुकाबलों में भी रिकॉर्ड भारत के पक्ष में झुका रहा. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में  पाकिस्तान ने पहली बार एक वर्ल्ड कप मैच में भारत को हराया. और पिछले 12 महीनों में एक बार फिर पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के अपने दो भिड़ंत में भारत को हराने में कामयाब रहा है. 

IND Predicted XI vs SA, 2nd ODI: क्या मुकेश कुमार को मिलेगा डेब्यू का मौका, जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

भारत को फिर टी20 वर्ल्ड कप जीताने के लिए MS Dhoni अपने पुराने लुक में लौटे, देखिए उनका ये मजेदार Video

अफरीदी ने समा टीवी से बात करते हुए बताया कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी के दौरान, भारत ने पाकिस्तान के प्रति अपना दृष्टिकोण और रवैया बदल दिया था. अफरीदी ने कहा कि हेड-टू-हेड मुकाबलों में अपने दबदबे को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को दरकिनार करना शुरू कर दिया था और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रतिस्पर्धा शुरू कर दी थी. हालांकि, उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के खेल के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलने के साथ चीजें बदल रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, “अगर आप इंडिया की टीम को देखे, पिछले कुछ अरसे में,  धोनी के दौर में अगर आप देखे तो उन्होंने अपनी अप्रोच को चेंज कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान टीम को... वो जो पाकिस्तान-भारत होता था वो खत्म कर दिया था. क्योंकि वो लगातार जीते जा रहे थे. उन्होंने सोच बदली अपनी, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका... उस लेवल पर उनके जो टॉप बैट्समैन थे उन्होंने उनके साथ मुकाबला करना शुरू कर दिया था. उन्होंने पाकिस्तान को, सॉरी टू से, साइड में रख दिया था. पर अब वो चीज वापस आ रही है और बिल्कुल वापस आएगी. दृष्टिकोण बहुत महत्वपूर्ण है कि वह आप अपने आप को किस स्तर पर रखना चाहते हैं, यह तय करने के लिए.”

Advertisement

पाकिस्तान एक बार फिर 23 अक्टूबर को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के अपने पहले मैच में भारत से भिड़ेगा.

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को बड़ा झटका, कुश्ती और तीरंदाजी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले CWG 2026 से हटाए गए

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Election Results: Maharashtra Jharkhand के नतीजों से पहले BJP Office में बनने लगी जलेबियां