भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंता (India vs Pakistan) में एक ऐसा समय था जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज करती रही. भले ही उनकी भिड़ंत को “महामुकाबला” और “ब्लॉकबस्टर” जैसे नामों से बुलाया गया लेकिन भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) पर एक तरफ दबदबा बना लिया था, खासकर वर्ल्ड कप (World Cup) के मैचों में. हालांकि पिछले 12 महीनों में परिस्थिति बदल चुकी है और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का मानना है कि यह सब बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान की मौजूदा टीम के रवैये के कारण हुआ है.
पिछले साल अक्टूबर तक, पाकिस्तान ने भारत (Team India) को वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में नहीं हराया था- 7 वनडे मैचों में और 5 टी20 मैचों में. एशिया कप के मुकाबलों में भी रिकॉर्ड भारत के पक्ष में झुका रहा. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान ने पहली बार एक वर्ल्ड कप मैच में भारत को हराया. और पिछले 12 महीनों में एक बार फिर पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के अपने दो भिड़ंत में भारत को हराने में कामयाब रहा है.
अफरीदी ने समा टीवी से बात करते हुए बताया कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी के दौरान, भारत ने पाकिस्तान के प्रति अपना दृष्टिकोण और रवैया बदल दिया था. अफरीदी ने कहा कि हेड-टू-हेड मुकाबलों में अपने दबदबे को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को दरकिनार करना शुरू कर दिया था और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रतिस्पर्धा शुरू कर दी थी. हालांकि, उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के खेल के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलने के साथ चीजें बदल रही हैं.
उन्होंने कहा, “अगर आप इंडिया की टीम को देखे, पिछले कुछ अरसे में, धोनी के दौर में अगर आप देखे तो उन्होंने अपनी अप्रोच को चेंज कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान टीम को... वो जो पाकिस्तान-भारत होता था वो खत्म कर दिया था. क्योंकि वो लगातार जीते जा रहे थे. उन्होंने सोच बदली अपनी, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका... उस लेवल पर उनके जो टॉप बैट्समैन थे उन्होंने उनके साथ मुकाबला करना शुरू कर दिया था. उन्होंने पाकिस्तान को, सॉरी टू से, साइड में रख दिया था. पर अब वो चीज वापस आ रही है और बिल्कुल वापस आएगी. दृष्टिकोण बहुत महत्वपूर्ण है कि वह आप अपने आप को किस स्तर पर रखना चाहते हैं, यह तय करने के लिए.”
पाकिस्तान एक बार फिर 23 अक्टूबर को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के अपने पहले मैच में भारत से भिड़ेगा.
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें