Duleep Trophy 2024: "वह नंबर एक विकेटकीपर है और...", इशान ने सुपर सेंचुरी के साथ की वापसी, तो सोशल मीडिया पर गूंज उठी आवाज

Duleep Trophy: इशान किशन ने शुरू हुए दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच के पहले दिन 103 गेंदों पर शतक जड़ा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ishan Kishan's solid century: इशान के फैंस एकदम जोश में
नई दिल्ली:

Ishan Kishan's solid century: निश्चित तौर पर पिछले कुछ महीनों में जिस तरह की पीड़ा से इशान किशन (Ishan Kishan) गुजरे हैं, उससे सहज ही समझा जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका बीच दौरे से वापस लौटे, तो पूरी तस्वीर बदल गई. टीम इंडिया से दूरी बढ़ी, तो बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर होना पड़ा. वहीं, आलोचक भी सिर पर सवार हो गए, लेकिन इशान ने अब दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के दूसरे राउंड के तहत वीरवार को शुरू हुए मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा, तो उनके चाहने वालों की सोशल मीडिया पर आवाज गूंज गई. इशान ने इस वापसी से दिखा दिया कि उनका टेम्प्रामेंट कैसा है और वह विपरीत हालात में पैदा हुई चुनौतियों को स्वीकारना पसंद करते हैं 

इशान किशन के गंभीर चाहने वाले हैं यह फैन. इनका मानना है कि यह व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में नंबर एक विकेटकीपर हैं, रेड बॉल में नंबर दो. बहरहाल, अब यहां से सेलेक्टरों का नजरिया देखना होगा.

Advertisement

इशान के इस शतक ने उनके चाहने वालों को गदगद कर दिया है. और वह एकदम से सोशल मीडिया पर प्रकट हो गए हैं. ठीक इशान के शतक की तरह

Advertisement
Advertisement

किशन के चाहने वालों का कहना है कि उनके हीरो ने तो अपना काम कर दिया है. बात तो सही है इनकी. अब सेलेक्टरों का रवैया देखना होगा

Advertisement

अब कौन बेहतर है, कौन नहीं, यह तो अलग बात है. लेकिन इस चाहने वाले की भावनाएं जरूर समझी जा सकती हैं

Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal tariffs: Donald Trump के Tariff Plan का पूरा निचोड़, 5 आसान सवाल-जवाब से समझें