विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह नया साल अभी तक आसान नहीं रहा है. 2022 आते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली शून्य (Duck) पर आउट हो गए और उनके आलोचकों को जैसे लड़ने के लिए खुला मैदान मिल गया हो. सोशल मीडिया पर लोगों ने आंकड़े शेयर करना शुरू कर दिया है.
यह पढ़ें- माइकल वॉन ने की भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले की एशेज से तुलना, जानिए किसे बताया बड़ा मुकाबला
सोशल मीडिया पर ऐसा भूचाल आया कि आपको एक भी आंकड़ा ढूंढने की जरूरत नहीं होगी. लोगों ने खोज खोज कर विराट (Virat Kohli) के आउट के आंकड़े निकाल लिए हैं. कुल मिलाकर विराट 31 बार भारत के लिए खेलते हुए शून्य पर आउट हो चुके हैं. उसमें से 14 बार वनडे में 14 बार टेस्ट में और तीन बार टी20 में वे डक पर आउट हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर इस तरह के आंकड़े दिखाए जा रहे हैं कि वनडे क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे उपर हैं उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है. सचिन अपने पूरे करियर में 34 बार शून्य पर आउट हुए जबकि विराट कोहली 31 बार. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली का नाम आता है.
सोशल मीडिया पर विराट के आउट होने के कुछ ही देर में 'डक' ट्रेंड करने लगा था. विराट के आउट होने के एक घंटे में भी ही 40हजार ट्वीट हो चुके थे इसका मतलब ये है कि विराट के आलोचक एक दम तैयार रहते हैं कि जैसे ही उनकी तरफ से कोई भी मौका मिले तुरंत उसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिखाई देना चाहिए.
दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा
.