विराट कोहली के शून्य पर आउट होते ही सोशल मीडिया पर खींची "तलवारें", DUCK ट्रेंड करने लगा, आंकड़ों पर हो रही है बहस

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली शून्य (Duck) पर आउट हो गए और उनके आलोचकों को जैसे लड़ने के लिए खुला मैदान मिल गया हो. सोशल मीडिया पर लोगों ने आंकड़े शेयर करना शुरू कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर विराट के आलोचकों का हमला
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह नया साल अभी तक आसान नहीं रहा है. 2022 आते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली शून्य (Duck) पर आउट हो गए और उनके आलोचकों को जैसे लड़ने के लिए खुला मैदान मिल गया हो. सोशल मीडिया पर लोगों ने आंकड़े शेयर करना शुरू कर दिया है. 

यह पढ़ें- माइकल वॉन ने की भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले की एशेज से तुलना, जानिए किसे बताया बड़ा मुकाबला

सोशल मीडिया पर ऐसा भूचाल आया कि आपको एक भी आंकड़ा ढूंढने की जरूरत नहीं होगी. लोगों ने खोज खोज कर विराट (Virat Kohli) के आउट के आंकड़े निकाल लिए हैं. कुल मिलाकर विराट 31 बार भारत के लिए खेलते हुए शून्य पर आउट हो चुके हैं. उसमें से 14 बार वनडे में 14 बार टेस्ट में और तीन बार टी20 में वे डक पर आउट हो चुके हैं. 

यह पढ़ें- ICC U-19 World Cup: क्वार्टर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम, बांग्लादेश ने जीत से की वापसी

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस तरह के आंकड़े दिखाए जा रहे हैं कि वनडे क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे उपर हैं उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है. सचिन अपने पूरे करियर में 34 बार शून्य पर आउट हुए जबकि विराट कोहली 31 बार. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली का नाम आता है. 


सोशल मीडिया पर विराट के आउट होने के कुछ ही देर में 'डक' ट्रेंड करने लगा था. विराट के आउट होने के एक घंटे में भी ही 40हजार ट्वीट हो चुके थे इसका मतलब ये है कि विराट के आलोचक एक दम तैयार रहते हैं कि जैसे ही उनकी तरफ से कोई भी मौका मिले तुरंत उसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिखाई देना चाहिए. 

Advertisement

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

Featured Video Of The Day
Divyansh Saxena Journey: Cricket का जॉन जॉनी जनार्दन, बड़े मौके का इंतजार