Dua Zahra Told Babar Azam Her Crush: अभिनेत्री और मॉडल दुआ जहरा मौजूदा समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. पाकिस्तान में उनके चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है. हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री ने बाबर आजम को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की है. उन्होंने एआरवाई जिंदगी के शो 'द नाइट' में खास बातचीत के दौरान 30 वर्षीय स्टार क्रिकेटर को अपना क्रश बताया. जिसके बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दुआ जहरा का जन्म तीन जून साल 1999 में हुआ था. मौजूदा समय में वह मनोरंजन और सोशल मीडिया की दुनिया में एक खास पहचान बना चुकी हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि क्रिकेट को वह काफी पसंद करती हैं और बाबर आजम उनके 'वन एंड ओनली' क्रश हैं.
दुआ ने कहा, 'मुझे बाबर आजम पर बहुत बड़ा क्रश है और मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता जब लोग उन्हें ट्रोल करते हैं. कृपया उन्हें ट्रोल न करें, मुझे कोई और क्रिकेटर पसंद नहीं है.'
पाकिस्तानी अभिनेत्री की यह बात दर्शाती है कि बाबर आजम पाकिस्तान में कितने लोकप्रिय हैं और लोग उनकी बल्लेबाजी के दीवाने हैं.
शादी पर क्या बोलीं दुआ जहरा?
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वह 'खुशहाल सिंगल' हैं और रिलेशनशिप में विश्वास नहीं करती हैं, बल्कि शादी में भरोसा रखती हैं. अपने जीवनसाथी के लिए उन्होंने कुछ खास शर्तें भी बताई.
उन्होंने कहा, 'मेरा पति मुझे सपोर्ट करने वाला, ईमानदार और मेरे साथ अच्छा रिश्ता रखने वाला होना चाहिए. उसके पास ज्यादा पैसा हो या ना हो, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि मैं खुद को संभाल सकती हूं.'
बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए लुक्स मायने नहीं रखता है. बस वह इतना अच्छा होना चाहिए कि उनके साथ मेल खा सके.
यह भी पढ़ें- शेन वॉटसन के नाम दर्ज है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शर्मनाक रिकॉर्ड, सनथ जयसूर्या भी लिस्ट में शामिल