IPL 2021: दिनेश कार्तिक ने प्रैक्टिस मैच में 90 रन बनाकर लूटी महफिल, चौके-छक्के से गेंदबाजों को किया परेशान..देखें Video

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में केकेआऱ की टीम (KKR) जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. इसके लिए केकेआर की टीम के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अभ्यास सत्र का एक वीडियो केकेआऱ (KKR) ने शेयर किया है जिसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिल रहा है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Dinesh Karthik ने अभ्यास मैच में ठोका तूफानी अर्धशतक

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में केकेआऱ की टीम (KKR) जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. इसके लिए केकेआर की टीम के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अभ्यास सत्र का एक वीडियो केकेआऱ (KKR) ने शेयर किया है जिसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिल रहा है. वीडियों मे कार्तिक तूफानी अर्धशतक जमाते हैं. अपनी बल्लेबाजी के दौरान केकेआऱ के पूर्व कप्तान एक से बढ़कर एक शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. केकेआर के फैन्स कार्तिक की बल्लेबाजी देखकर काफी खुश हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. दिनेश ने 50 गेंद पर 90 रन की पारी प्रैक्टिस मैच में खेलकर धमाल मचा दिया. केकेआर द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

SA vs PAK: हसन अली ने 11 गेंद में मचाया कोहराम, एक ओवर में जड़े 4 छक्के, गेंदबाज की बिगाड़ दी लाइन-लेंथ..देखें Video

केकेआर के फैन्स को उम्मीद है कि इस बार कार्तिक जमकर बल्लेबाजी कर और टीम को खिताब दिलाने में सफल रहे. बता दें कि पिछले सीजन में दिनेश कार्तिक ने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद इयोन मॉर्गन टीम के कप्तान बने थे. 

Advertisement
Advertisement

इस साल केकेआर की ओर से हरभजन सिंह भी खेलने वाले हैं. गौतम गंभीर के जाने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आयी लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो बार की चैंपियन टीम नौ अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में सही संयोजन तैयार करके खोया जादू हासिल करने की कोशिश करेगी.

Advertisement

SA vs PAK 3rd ODI: फखर जमां ने ठोका लगातार दूसरा शतक, ऐसा कर वनडे में बनाया एक और नया कीर्तिमान

Advertisement

यूएई (IPL in UAE) में खेले गये पिछले टूर्नामेंट में सलामी जोड़ी से लेकर मध्यक्रम और फिनिशर तक केकेआर की टीम जूझती हुई नजर आयी.  टूर्नामेंट के बीच में कप्तान भी बदला गया लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा. वेस्टइंडीज के दो स्टार खिलाड़ियों आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के नहीं चल पाने के कारण केकेआर गंभीर युग के बाद लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहा था. (इनपुट भाषे से भी)

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: क्या है दिल्ली के युवाओं के मुद्दे? देखिए NDTV का ये Special Show