IND vs PAK Hong Kong Sixes Match: भारत ने क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर पाकिस्तान से हाथ मिलाने से किया इनकार - रिपोर्ट

No Handshake IND vs PAK Hong Kong Sixes Match: हाथ ना मिलाने का यह सिलसिला एशिया कप 2025 से शुरू हुआ था, जब भारत की टी20 टीम ने सुरक्षा हालात और पहलगाम आतंकी हमले के बाद बने माहौल को देखते हुए तीनों मैचों में हाथ मिलाने से परहेज किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
No Handshake IND vs PAK Hong Kong Sixes Match
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से हराकर जीत हासिल की
  • भारत की ओपनिंग जोड़ी रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली ने पहले 2.3 ओवरों में 42 रन की मजबूत साझेदारी की
  • मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

No Handshake IND vs PAK Hong Kong Sixes Match: भारत ने हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 2 रन से शिकस्त देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. मोंग कोक स्थित मिशन रोड ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत को रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच 2.3 ओवरों में 42 रन की साझेदारी हुई. उथप्पा 11 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों के साथ 28 रन बनाकर आउट हुए. स्टुअर्ट बिन्नी (4) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन इसी ओवर में टीम ने उनका विकेट भी गंवा दिया.

टीम 46 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से चिपली ने दिनेश कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया. भरत चिपली 13 गेंदों में 2 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान कार्तिक ने 6 गेंदों में 17 रन की नाबाद पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शहजाद ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि अब्दुल समद को 1 सफलता हाथ लगी.

हाथ न मिलाने का विवाद फिर चर्चा में

कई रिपोर्टों के अनुसार, मैच के बाद भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. यह सिलसिला एशिया कप 2025 से शुरू हुआ था, जब भारत की टी20 टीम ने सुरक्षा हालात और पहलगाम आतंकी हमले के बाद बने माहौल को देखते हुए तीनों मैचों में हाथ मिलाने से परहेज किया था. हांगकांग सिक्सेस में भी यही स्थिति देखने को मिली. एक सूत्र ने बताया, “हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं था; टीम अपने मौजूदा नियमों का ही पालन कर रही है.”

पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन

इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 24 के स्कोर पर माज सदाकत (7) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद ख्वाजा नफे ने अब्दुल समद के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया. पाकिस्तानी टीम 3 ओवरों में 1 विकेट खोकर 41 रन बना चुकी थी. ख्वाजा 18, जबकि अब्दुल 16 रन बनाकर नाबाद थे. इसी बीच बारिश ने मैच में दखल दिया और भारत को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया.

ग्रुप-सी में पाकिस्तानी टीम 2 में से 1 मैच जीतकर शीर्ष पर मौजूद है. इस टीम ने कुवैत के खिलाफ अपने पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर दूसरे पायदान पर मौजूद है. कुवैत की टीम पहला मुकाबला गंवाने के बाद तीसरे स्थान पर है. भारतीय टीम 8 नवंबर को अपने अगले मैच में कुवैत से भिड़ेगी.

(IANS इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Amit Shah Exclusive: CM Nitish Kumar बनेंगे या कोई और? Amit Shah ने NDTV से बता दिया
Topics mentioned in this article