दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने

IND vs SA 4th T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने वह कारनामा कर दिखाया जिसके लिए उन्हें टीम इंडिया में फिर से जगह मिली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया

IND vs SA 4th T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने वह कारनामा कर दिखाया जिसके लिए उन्हें टीम इंडिया में फिर से जगह मिली. ऐन मौके पर कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका निभाई और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ले उड़े. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट पर 169 रन बनाने में सफलता हासिल की, भारत की पारी के दौरान कार्तिक ने 27 गेंद पर 55 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 169 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी पारी में कार्तिक ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. दिनेश की पारी के दम पर ही भारत की टीम अच्छे स्कोर पर पहुंच पाई. भारत ने यह मैच जीतक सीरीज को  बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. 

हर तरफ हो रही कार्तिक की तारीफ
सोशल मीडिया पर फैन्स कार्तिक की तारीफ किए थक नहीं रहे हैं. आईपीएल 2022 में धमाल मचाने के बाद कार्तिक को टीम इंडिया में फिर से शामिल किया गया और उन्होंने अपने खेल से दिखा दिया है कि चयनकर्ताओं द्वारा लिया गया यह फैसला गलत नहीं है.  बता दें कि मैच में कार्तिक ने हार्दिक के साथ मिलकर 33 गेंद पर 65 रन की पार्टनरशिप की जो भारत के लिए काफी अहम साबित हुआ. 

Advertisement

* ""इंग्लैंड के लिए ODI में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बनें लियाम लिविंगस्टोन, एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
* 'IND vs SA 4th T20I: इस वजह से आवेश खान ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को किया पिता को समर्पित
* "IND vs SA 4th T20I: पंत फिर बल्ले से हुए नाकाम, तो अब इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़ा किया बड़ा सवाल

Advertisement

ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने टी-20 इंटरनेशनल में एक ऐसा कारनामा किया है जो आजतक किसी भारतीय ने नहीं किया था. कार्तिक टी-20 इंटरनेशनल में छठे या उससे निचले बैटिंग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था. धोनी ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 रन की पारी खेली थी. वैसे, नंबर 6 पर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बेल्जियम टीम के शहरयार बट्ट के नाम है. जिन्होंने इस क्रम पर नाबाद 125 रन की पारी खेली है. 

Advertisement

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें कि अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कार्तिक ने धोनी के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कार्तिक टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने धोनी को पछाड़ दिया है. धोनी ने 36 साल 229 दिन की उम्र में साल 2018 में टी-20 खेलते हुए अर्धशतक जमाया था. वहीं, अब कारितक ने 37 साल 16 दिन की उम्र में अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LOC पर फिर से Pakistan ने की फायरिंग, Indian Army के पोस्ट को बनाया निशाना