SL vs AUS 2nd Test: दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने गाले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर दिनेश ने पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 192 रन की पारी खेली थी, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में श्रीलंका के बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड था जिसे अब दिनेश चांदीमल ने तोड़ दिया है. कुमार संगकारा ने होबार्ट टेस्ट में 192 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. इसके बाद कुसल मेंडिस ने 176 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में खेल चुके हैं
चांदीमल की 206 रन की नाबाद पारी के दम पर श्रीलंका ने पहली पारी में 554 का स्कोर बनाया. एक समय ऐसा लग रहा था कि चांदीमल दोहरा शतक नहीं लगा पाएंगे क्योंकि जब वो 185 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो क्रीज पर श्रीलंका की आखिरी जोड़ी मैदान पर थी. लेकिन चांदीमल ने स्टार्क के ओवर में 1 चौके और 2 छक्का लगाकर अपना पहला दोहरा शतक पूरा करने में सफलता हासिल कर ली. यानि 3 रन के अदंर चांदीमल ने अपना दोहरा शतक पूरा कर श्रीलंका क्रिकेट में नया इतिहास लिख दिया.
Rohit Sharma ने सूर्यकुमार यादव को लेकर साल 2011 में ही कर दी थी ऐसी भविष्यवाणी, अब ट्वीट हुआ वायरल
बता दें कि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका का यह सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है. इससे पहले श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में साल 1992 में कोलंबो टेस्ट में 8 विकेट पर 547 रन बनाकर पारी घोषित की थी. श्रीलंका ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपना सबसे बड़ा स्कोर 554 रन बनाकर नया इतिहास लिख दिया है.
पहली पारी के आधार पर श्रीलंका ने 190 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. अब देखना होगा कि क्या श्रीलंका दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक पाएगा. वैसे, टेस्ट मैच का यह चौथा दिन चल रहा है.
* विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe