IND A vs AUS A: इंडिया ए को दूसरे टेस्ट में भी मिली शिकस्त, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों ने पर्थ टेस्ट के लिए ठोका दावा

India A Lost In 2nd Test: सैम कॉन्‍स्‍टास के दूसरी पारी में लगाए गए अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को छह विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 का कब्जा जमा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इन 2 खिलाड़ियों ने पर्थ टेस्ट के लिए ठोका दावा

India A Lost In 2nd Test: सैम कॉन्‍स्‍टास के दूसरी पारी में लगाए गए अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को छह विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 का कब्जा जमा लिया है. इस अर्धशतक से कॉन्‍स्‍टास ने ओपनिंग के लिए अपना दावा भी पेश किया. हालांकि इंडिया ए के लिए राहत की बात ध्रुव जुरेल का लगातार दूसरा अर्धशतक और प्रसिद्ध कृष्णा की दोनों पारियों में अच्छी गेंदबाजी रही और दोनों ही खिलाड़ियों ने इस प्रदर्शन से पर्थ टेस्ट के लिए अपना दावा मजबूत किया है.

कॉन्‍स्‍टास ने नाबाद 73 रन बनाए और बो वेबस्टर (नाबाद 46) के साथ 96 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी. इससे पहले नई गेंद द्वारा प्रसिद्ध द्वारा दिए गए दो झटकों से ऑस्ट्रेलिया ए 168 रनों का पीछा करते हुए चार विकेट पर 73 के स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी.

वहीं इससे पहले दिन की शुरुआत में मैच का दूसरा अर्धशतक लगाते हुए जुरेल ने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. नीतीश कुमार रेड्डी (38), तनुष कोटियन (44) और प्रसिद्ध (29) ने उनका अच्छा साथ दिया.

प्रसिद्ध ने जब मार्कस हैरिस और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को पहले ही ओवर में गोल्डन डक पर आउट किया तो लगा कि मैच रोमांचक हो सकता है, लेकिन कॉन्‍स्‍टास ने पहले कप्तान नेथन मैक्सवीनी (25) और फिर वेबस्टर के साथ मिलकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी.

ऑस्ट्रेलिया ए 223 और 169/4 (कॉन्‍स्‍टास 73*, वेबस्टर 46*) ने इंडिया ए 161 और 229 (जुरेल 68, रॉकीकॉली 4-74, वेबस्टर 3-49) को 6 विकेट से हराया

Advertisement

यह भी पढ़ें- आईपीएल नीलामी में कैसे खिलाड़ियों पर पैसा लगाएगी LSG? कोच जस्टिन लैंगर ने बताया

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav पर Sajid Rashidi ने दिया बड़ा बयान- "समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया..."