Dhruv Jurel, India A vs Australia A: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. उससे पहले इंडिया ए की टीम वहां अनऑफिसियल टेस्ट मैच में शिरकत कर रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 नवंबर यानी आज से मेलबर्न में खेला जा रहा है. जहां टीम के सभी धुरंधर फ्लॉप हो गए हैं, लेकिन करगिल जंग में देश की तरफ से लड़ चुके नेमचंद के बेटे ध्रुव जुरेल ने कमाल कर दिया है. उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 186 गेंद में 43.01 की स्ट्राइक रेट से 80 रन की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ असफल हुए सरफराज खान की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे धुरंधर हुए फेल
मैच के दौरान भारतीय टीम को अपने अनुभवी बल्लेबाजों केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ से काफी उम्मीद थी, लेकिन इन दोनों ही बल्लेबाजों ने फैंस को निराश किया है. पारी का आगाज करते हुए राहुल ने कुल 4 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 1 चौका की मदद से केवल 4 ही निकल पाए. उनके अलावा कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों का सामना किया. इस बीच एक चौका की मदद से 4 रन बनाकर आउट हुए.
अभिमन्यु ईश्वरन और साईं सुदर्शन ने भी किया निराश
मैच के दौरान राहुल के सलामी जोड़ीदार अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला भी खामोश रहा. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 3 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे सुदर्शन भी डक होते पवेलियन लौटे. निचले क्रम में नितीश कुमार रेड्डी ने 35 गेंद में 3 चौके की मदद से 16 रन का योगदान दिया.