MS Dhoni record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) कें 17वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) ने 25 रन से हरा दिया. भले ही सीएसके की टीम मैच नहीं जीत सकी लेकिन एम एस धोनी (MS Dhoni creates history in IPL) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बता दें कि दिल्ली ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 6 विकेट पर 183 रन बनाए जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इस तरह से सीएसके इस मैच को 25 रन से हार गई. मैच में धोनी 26 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं, दूसरी ओर विजय शंकर 54 गेंद पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लेकिन धोनी ने एक महारिकॉर्ड बना दिया. एम एस धोनी आईपीएल इतिहास में चेपॉक में 1500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी ने ऐसा कर यकीनन दुनिया को चौंका कर रख दिया है. धोनी अब चेपॉक में कुल 1509 रन बनाने में सफल हो गए हैं. इस मैदान पर माही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का कमाल करने में सफल हो गए हैं.
इस मामले में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं. रैना ने चेपॉक में 1498 रन आईपीएल में बनाए थे. वहीं, आईपीएल के इतिहास में किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिक़ॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने अबतक चिन्नास्वामी में 3047 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने वानखेड़े में 2308 रन बनाए हैं.
IPL में किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बललेबाज (Most IPL runs at a venue)
3,047 – विराट कोहली चिन्नास्वामी में
2,308 – रोहित शर्मा वानखेड़े में
1,960 – एबी डिविलियर्स चिन्नास्वामी में
1,623 – डेविड वार्नर हैदराबाद में
1,561 – क्रिस गेल चिन्नास्वामी में
1,509* – एमएस धोनी चेपॉक में
1,498 – सुरेश रैना चेपॉक में
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni, IPL 2025) मध्य ओवरों में मैदान पर उतरे लेकिन उन्होंने वो जरूरी तेजी नहीं दिखाई जिसकी चेन्नई को जरूरत थी. धोनी के माता-पिता सहित पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था लेकिन धोनी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके. इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेपॉक में 17 साल का सूखा खत्म करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में कुछ वैसा ही कारनामा कर दिखाया. लय में नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 के बाद से चेपॉक में पहली जीत का स्वाद चखा है. मैच में दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली. केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.