MS Dhoni: "रणनीति का कोड वर्ड", धोनी की स्ट्रेटजी ने विरोधी खेमे में मचाई खलबली, देखकर दुनिया हैरान

Dhoni Planning video viral, इस आईपीएल (IPL CSK) में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. सीएसके की टीम अबतक लगाता दोनों मैच जीतने में सफल हो गई है. आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में सीएसके पहले नंबर पर बनी हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dhoni Strategy viral IPL: धोनी की रणनीति आई सामने, फैन्स देखकर गदगद

IPL 2024 Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2023)  के अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने शानदार परफॉर्मेंस किया और गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हरा दिया. सीएसके की जीत में शिवम दुबे ने महफिल लूटी. दुबे ने 51 रन की पारी केवल 23 गेंद पर खेली. दुबे की पारी के दम पर ही सीएसके 206 रन बना पाने में सफल रही थी. इसके अलावा दूसरी ओर मैच में धोनी (Dhoni) की रणनीति भी कमाल की थी. सोशल मीडिया पर धोनी की रणनीति का एक वीडियो काफी वायरल (Viral video)  हो रहा है जिसमें माही 'कोड वर्ड' में बात कर रहे हैं. फैन्स और पूर्व दिग्गज धोनी की 'कोड वर्ड' वाली रणनीति देखकर हैरान हैं और इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़े-  MS Dhoni vs Ajinkya Rahane: धोनी या रहाणे, किसने लिया मुश्किल कैच, इरफान पठान ने बताया

दरअसल, जब मथीशा पथिराना की गेंद पर साईं सुरदर्शन कैच आउट हुए तो धोनी ने कुछ अलग अंदाज में रिएक्ट किया. माही ने हाथों से कुछ इशारा करके इस विकेट पर रिएक्ट किया जिसे देखकर फैन्स इसे माही का  'कोड वर्ड' वाली रणनीति करार दे रहे हैं. फैन्स के खूब सारे रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें धोनी अपने हाथों से इशारा कर रहे हैं, जिसपर एक फैन्स ने लिखा कि , माही ने प्लानिंग की है कि पहली, तीसरी और छठी गेंद यॉर्कर होगी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी राय साझा कर रहे हैं.  बता दें  कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से एक दिन पहले ही धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था. 

Advertisement

इस आईपीएल में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. सीएसके की टीम अबतक लगाता दोनों मैच जीतने में सफल हो गई है. आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में सीएसके पहले नंबर पर बनी हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें