MS Dhoni Virat Kohli: धोनी ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं जो गुस्सा कम करते हैं. लेकिन ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने खुलासा किया है कि माही मैदान पर खिलाड़ियों पर गुस्सा होते हैं और गलती करने पर जिस तरह से वो देखते थे उसे ही देखकर समझ आ जाता था कि वो हमसे गुस्सा हैं. तेज गेंदबाज ने अपनी बात आगे रखते हुए ये भी बताया कि वो एक बार विराट कोहली (Virat Kohli) पर भी गुस्सा हो गए थे. ईशांत ने रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब शो पर इस बात का खुलासा किया है. कैसे एक बार धोनी ने कोहली को समझाने की कोशिश की की थी.
ईशांत ने इस घटना को लेकर कहा कि, "माही भाई ज्यादा गुस्सा नहीं होते हैं लेकिन एक बार वो कोहली पर भी गुस्सा हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम टेस्ट मैच खेल रहे थे. शिखर धवन का वह डेब्यू मैच था. टेस्ट मैच के दूसरा पारी में मैच फंस गया था. शिखर दूसरी पारी में बैटिंग नहीं कर पाया था. उसके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके कारण टेस्ट मैच फंस गया था. दूसरी पारी में कोहली भी आउट हो गए थे. लेकिन हम यह टेस्ट मैच जीत चुके थे. बाद में जब हम होटल के लिफ्ट में थे. तो उन्होंने कोहली को बोला- ''जब पता है कि हमारे पास बल्लेबाज कम हैं तो फिर वह शॉट मारने की क्या जरूरत थी."
ईशांत ने कहा कि, 'धोनी ने वहां ज्यादा गुस्सा तो नहीं दिखाई लेकिन उन्होंने कोहली को ऐसा कहकर एक प्वाइंट भी बताया और उसे एहसास भी करा दिया कि आपकी अहमियत क्या है. मेरे को भी माही भाई काफी कुछ कहते लेकिन एक बड़े भाई के तौर पर." भारतीय गेंदबाज ने कहा कि, "माही भाई यह तरीका है हमें समझाने का, प्लेयर्स को आगे बढ़ाने का..'
ईशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 105 मैच खेले हैं और इस दौरान 311 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा 80 वनडे मैच में 115 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. टी-20 इंटरनेशनल में ईशांत के नाम 8 विकेट दर्ज हैं. ईशांत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023 के लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना मुश्किल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
* "इन बड़ी वजहों से भारतीय टीम में नहीं हुआ सरफराज का चयन", BCCI source का खुलासा