Dewald Brevis Takes A Brilliant Catch Of Shashank Singh: आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन कैच लपकते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. दरअसल, जारी टूर्नामेंट का 49वां मुकाबला बीते कल (30 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान सीएसके की तरफ से पारी का 18वां ओवर लेकर मैदान में रवींद्र जडेजा आए. जडेजा के इस ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में शशांक सिंह ने जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया. पहली नजर में वह अपने इस मनसूबे में कामयाब भी हो गए थे. मगर डीप मिड विकेट पर तैनात ब्रेविस ने शानदार तरीके से गेंद को पकड़ते हुए उन्हें निराश कर दिया.
सोशल मीडिया पर इस दौरान के कुछ वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि गेंद को पकड़ते ही ब्रेविस अपना बैलेंस खो बैठते हैं. जिसके बाद वह सीमा रेखा के अंदर जा पाते, उससे पहले ही गेंद को उन्होंने मैदान की तरफ फेंक दिया. उसके बाद दोबारा मैदान में आते हुए उन्होंने कैच को पकड़ लिया. मगर यहां उनका एक बार फिर से बैलेंस खराब हो गया. जहां उन्होंने फिर से वही कारनामा किया. वह मैदान के अंदर गए और फिर से बाहर आते हुए गेंद को अपने कब्जे में ले लिया.
आउट होने से पूर्व शशांक सिंह ने अपनी टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 गेंदों का सामना किया. इस बीच 191.67 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और दो बेहतरीन छक्के निकले. सीएसके के खिलाफ वह पंजाब की तरफ से चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.