टी20 में हिट, वनडे में फ्लॉप ब्रेविस! कौन वो स्टार? जो लगातार कर रहा है निराश

Dewald Brevis, Australia vs South Africa: डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में तूफानी शतक लगाया था. मगर वनडे में अबतक वह वैसी चमक नहीं बिखेर पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dewald Brevis
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में तूफानी शतक और प्रभावशाली पारियां खेलीं.
  • वनडे सीरीज में ब्रेविस ने पहला मैच पहले गेंद पर छक्का मारा पर अगली गेंद पर आउट हो गए.
  • दूसरे वनडे में ब्रेविस ने पांच गेंदों पर मात्र एक रन बनाया और जल्दी पवेलियन लौटे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Dewald Brevis, Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली गई थी. टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस वनडे सीरीज में अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं. डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में तूफानी शतक लगाया था. मात्र 56 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 125 रन की पारी उनके बल्ले से निकली थी. इसके बाद तीसरे टी20 में भी उन्होंने 26 गेंद पर 6 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली.

दो दमदार पारियों के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका दिया. ब्रेविस ने वनडे करियर की शुरुआत दमदार की पहले मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन इसके अगले ही गेंद पर वह आउट हो गए. शुक्रवार को दूसरे वनडे में भी उनका बल्ला नहीं चला और 5 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों मैचों में उनके पास क्रीज पर रुकने और बड़ी पारी खेलने का समय था, लेकिन वे असफल रहे.

डेवाल्ड ब्रेविस महज 22 साल के हैं. उनका नाम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी के भविष्य के रूप में लिया जाता है. उनमें फैंस एबी डिविलियर्स का अक्स भी देखते हैं. यही वजह है कि उन्हें 'बेबी एबी' भी कहा जाता है. ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट, 2 वनडे और 10 टी20 खेले हैं. टेस्ट में 1 अर्धशतक लगाते हुए 84, वनडे में 7 और टी20 में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 318 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में अगर ब्रेविस को मौका मिलता है, तो उन्हें अच्छी पारी खेलनी होगी. नहीं तो, इस फॉर्मेट से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Matthew Breetzke का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI में यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से पहले BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष? RSS के साथ बड़ा मंथन, कई नेताओं से चर्चा
Topics mentioned in this article