Devon Conway Retired out: अब डेवेन कॉन्वे हुए रिटायर्ड आउट, अहम मौके पर CSK ने लिया हैरान करने वाला फैसला, दिग्गज भी चौंके

Devon Conway Retired out: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में डेवेन कॉन्वे अहम समय पर रिटायर्ड आउट हुए. कॉन्वे ने पवेलियन लौटने से पहले 49 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर 69 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Devon Conway: अब डेवेन कॉन्वे हुए रिटायर्ड आउट

Devon Conway Retired out: चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में एक चौंकाने वाला फैसला लिया. चेन्नई ने डेवेन कॉन्वे को ऐसे समय पर रिटायर्ड आउट किया, जब टीम को जीत 13 गेंद में 39 रनों की जरूरत थी. कॉन्वे रिटायर्ड आउट हुए और उनकी जगह रवींद्र जडेजा आए. हालांकि, मैनेजमेंट का यह फैसला काफी देर से आया क्योंकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और यह चेन्नई को हार से नहीं बचा पाई. बता दें, इस सीजन मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला लिया था, क्योंकि तिलक वर्मा बड़ा शॉट मारने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

डेवेन कॉन्वे ने बनाई साझेदारी

चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में लगातार पिछड़ती जा रही थी. डेवेन कॉन्वे ने जरूर पहले रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 61 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की, लेकिन चेन्नई का जीत का जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा था. रिटायर्ड आउट होने से पहले, कॉन्वे ने धोनी के साथ 12 गेंदों पर 20 रनों की साझेदारी की थी, जिसमें कॉन्वे ने 6 गेंदों में 9 रन बनाए थे और इतनी ही गेंदों पर इतने ही रन धोनी के बल्ले से निकले थे.

नहीं आई थी बाउंड्री

डेवेन कॉन्वे, जिन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेली, जब वो रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे, उस गेंद से पहले की 24 गेंदों पर कोई बाउंड्री नहीं आई थी. कॉन्वे ने इस मुकाबले में 37 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा, जो गेंदों के लिहाज से आईपीएल 2025 का छठा सबसे धीमा अर्द्धशतक रहा. वहीं जब कॉन्वे पवेलियन लौटे को डग आउट में खड़े उनके साथी उनके लिए तालियां बजाते दिखे.

आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले खिलाड़ी
आर अश्विन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, वानखेड़े, 2022
अथर्व तायदे बनाम दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला, 2023
साई सुदर्शन बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद, 2023
तिलक वर्मा बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2025
डेवोन कॉनवे बनाम पंजाब किंग्स, मुल्लांपुर, 2025*

धोनी- जडेजा नहीं दिला पाए जीत

महेंद्र सिंह धोनी की एक चौके और तीन छक्कों के दम पर खेली गई 27 रनों की पारी के दम पर चेन्नई को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 28 रन चाहिए थे. धोनी ने 19वां ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह के ओवर में 15 रन बटोरकर मैच को रोमांचक बना दिया था. लेकिन आखिरी ओवर फेंकने आए पंजाब किंग्स के गेंदबाज यश ठाकुर ने पहली ही गेंद पर धोनी को अपने जाल में फंसाकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद आए विजयशंकर ने अगली गेंद पर सिंगल लेकर जडेजा को स्ट्राइक दी. पंजाब को 4 गेंदों पर 27 रन चाहिए थे. जडेजा ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा. लेकिन इसके बाद  अगली गेंद उन्होंने डॉट खेली और उसके अगली गेंद पर सिंगल लिया.वहीं आखिरी गेंद पर विजय शंकर ने सिंगल लिया. ऐसे में पंजाब किंग्स ने आसानी से 18 रन से मैच जीत लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Who is Priyansh Arya: किस्मत के धोखे से, एक ओवर में छह छक्के तक... जानें कौन हैं प्रियांश आर्य, क्या है गंभीर और जायसवाल के कनेक्शन

यह भी पढ़ें: Priyansh Arya: प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों में शतक लगा रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail:Maulana Tauqeer के भाई Tausif Raza Khan की योगी को खुली धमकी! Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article