'किस्मत कनेक्शन', उमरान मलिक की चालाकी के चलते रन आउट हुए गायकवाड़, कॉनवे के उड़े होश, Video

Umran Malik Ruturaj Gaikwad: हैदराबाद के खिलाफ मैच में भले ही उमरान मलिक (Umran Malik) को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन किस्मत कनेक्शन के कारण उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को आउट करने में कामयाबी पाई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Umran Malik Ruturaj Gaikwad रन आउट का वीडियो वायरल

Ruturaj Gaikwad Run out by Umran Malik Viral video: हैदराबाद के खिलाफ मैच में भले ही उमरान मलिक (Umran Malik) को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन किस्मत कनेक्शन के कारण उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को आउट करने में कामयाबी पाई. दरअसल, सीएसके की पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद जो उमरान ने फेंकी थी, उसपर डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) ने स्टेट शॉट मारा जो सीधे उमरान के पास गई, ऐसे में कॉनवे द्वारा मारे गए शॉट को पकड़ने की कोशिश की, गेंद उनके हाथ से लगकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप पर जा लगी, जिसके कारण ऋतुराज रन आउट हो गए. गेंदबाज उमरान ने ऋतुराज को रन आउट कर दिया था. एक ओर जहां उमरान किस्मत के धनी निकले तो वहीं ऋतुरात की किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया. गायकवाड़ 35 रन बनाकर रन आउट हुए. गायकवाड़ को रन आउट होता देख बल्लेबाज  कॉनवे चौंक गए और अपना बैट उठाकर इसपर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की. 

मैच में कॉनवे ने 57 गेंद पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली जिसने सीएसको 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कॉनवे ने अपनी पारी में 1 छक्का और 12 चौके लगाए. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए, जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया. बता दें कि पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सनराइजर्स हैदराबाद सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी, जवाब में चेन्नई ने आठ गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 138 रन बनाये.

Advertisement

न्यूजीलैंड के कोंवे 57 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं रूतुराज गायकवाड़ ने 30 गेंद में 35 रन बनाये जिसमें दो चौके शामिल थे, कोंवे और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की. दोनों ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े थे.जडेजा को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास
* VIDEO: जडेजा ने इस भारतीय बल्लेबाज को एकदम साधारण बना दिया, हैदराबाद ने चुकाई थी मोटी रकम, अब है इतना बुरा हाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Climate Change: हमारी किस गतिविधि से कितनी Greenhouse Gas का उत्सर्जन? | NDTV Explainer