आखिरी मैच के बावजूद गेल ने नहीं की रिटायरमेंट की घोषणा, अब WI क्रिकेट से कर दी यह मांग

गेल (Chris Gayle) ने अपने टेस्ट करियर में 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए, उन्होंने टेस्ट करियर में 15 शतक लगाए और उच्चतम स्कोर उनका 333 रहा.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आज वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया

जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शनिवार को वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आज वेस्टइंडीज (West indies Cricket) की जर्सी में अपना आखरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. हालांकि, गेल ने अभी तक ऑफिशियली अपने रिटाएरमेंट की घोषणा नहीं की है, क्योंकि गेल का कहना है कि वे अपने देश की जनता के सामने जमैका में आखिरी बार खेलना चाहते हैं. अपने आखिरी मैच के बाद एक शो में गेल ने बताया कि अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वे कुछ टाइम के बाद अपने रिटाएयरमेंट की घोषणा भी कर देंगे. 

राशिद के नाम पर भज्जी पाकिस्तानी ट्रोलर्स पर हुए आग-बबूला, बोले..तो होगा हिसाब बराबर

कैसा रहा गेल का करियर
आपको बता दें कि गेल (Chris Gayle) ने अपने टेस्ट करियर में 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए, उन्होंने टेस्ट करियर में 15 शतक लगाए और उच्चतम स्कोर उनका 333 रहा. अगर वनडे की बात करें तो उन्होंने 37.83 की औसत से 10 हजार से ज्यादा रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर वनडे में 215 रहा जो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 में आया था. टी20 क्रिकेट की अगर बात की जाए तो 79 मैचों में इन्होंने 1899 रन बनाए हैं, टी20 में इनका  सबसे  बड़ा स्कोर 117 रहा. 

Advertisement

क्या न्यूजीलैंड को हरा सकता है अफगानिस्तान? जानें, क्या है अफगानियों की ताकत और कमजोरी

ब्रावो ने भी खेला अपना आखिरी मैच
वेस्टइंडीज के कप्तान किरॉन पोलार्ड अपने साथी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)के आखिरी मैच के बाद थोड़े भावुक हो गए. ब्रावो ने आज टी20 वर्ल्डकप में अपने देश के लिए आखिरी मैच खेला. ब्रावो के लिए वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने एक स्पेशल वीडियो बनाया इस वीडियो में बात की. ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए करीब 18 साल तक खेला. पोलार्ड ने उनके आगे के करिेयर के लिए उनको  बधाई भी दी. 

Advertisement

VIDEO:  ​अफगानिस्‍तान की जीत से बनेगी भारत की बात, क्या अफगानिस्‍तान जीत सकता है न्‍यूजीलैंड से मैच?

Featured Video Of The Day
BREAKING: Champions Trophy 2025 में चोट की वजह से Jasprit Bumrah बाहर, Harshit Rana को मिला मौका