विश्व कप में बहुत ही खराब अभियान के बावजूद बटलर ने ईसीबी कर डाली यह बड़ी मांग, खुलेआम कही दिल की बात

World Cup 2023 में इंग्लैंड का अभियान इतना भयावह रहा कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वर्तमान चैंपियन की इतनी बुरी गत बनेगी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Word Cup 2023:
पुणे:

सभी जानते हैं कि जारी World Cup 2023 में इंग्लैंड का अभियान कितना ज्यादा खराब रहा है. इतना ज्यादा कि एक बार को इसकी विवेचा करने के लिए शायद शब्द कम पड़ जाएं. बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ 160 रन से मिली जीत के बाद इंग्लैंड के लिए राहत की बात यह रही कि अब प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में सातवें नंबर के बाद इंग्लैंड साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की स्थिति में आ गया है. लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड को हर कोई कोस रहा है, लेकिन इन हालात के बावजूद कप्तान जोस (Jos Buttler) ने अपने बोर्ड इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से बड़ी मांग कर डाली है

अगले मिशन से पहले बटलर बड़ी मांग

इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक रॉब इस सप्ताह के अंत में भारत आकर टीम से जुड़ेंगे तथा टीम की खामियों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वे अगले महीने वेस्टइंडीज में होने वाले दौरे के लिए टीम का भी चयन करेंगे. लेकिन इससे पहले ही जोस बटलर ने कहा है कि वह व्हाइट-बॉल के दोनों फॉर्मेंटों में टीम का नेतृत्व जारी रखना चाहते हैं. 

बटलर  सहित कोच के भविष्य पर भी हो सकता है फैसला 

बटलर ने बुधवार को कहा, 'हां, मैं (अगले महीने सफेद गेंद के दौरे में टीम की कप्तानी करना चाहूंगा). मुझे पता है कि रॉब आज भारत आ रहे हैं. हम उनके और कोच के साथ कुछ अच्छी बातचीत कर सकते हैं और सभी के साथ उस (वेस्टइंडीज) दौरे के लिए एक योजना बना सकते हैं.' 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफाई करने के इरादे से इंग्लैंड अब अपने अंतिम लीग मुकाबले में पाकिस्तान पर जीत हासिल करना चाहेंगी. इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीद में तीन एकदिनी और पांच टी-20 मुकाबले खेलेंगी. चर्चा के दौरान कप्तान और कोच के रूप में बटलर व कोच मैथ्यू मैट के भविष्य पर भी निर्णय लिया जा सकता है.
 

Featured Video Of The Day
Lalan Singh ने विवादित Video Viral होने के बाद दिया पहला बयान, RJD पर आरोप | Bihar Elections