निर्देश के बावजूद इशान आखिरी रणजी मैच नहीं खेले, बल्लेबाज का यह तर्क पूरी तरह समझ से परे, यह स्टार भी नहीं खेला

Ishan Kishan: अपने बचाव में इशान किशन ने जो तर्क दिया है, वह पूरी तरह से समझ में है. और यह और ज्यादा सवाल खड़ा करेगा

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ishan Kishan: देखने की बात होगी कि इशान किशन मामले पर आगे बोर्ड का क्या रुख रहता है
नई दिल्ली:

हाल ही में BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश देने के बावजूद विवादों में रहे और नियम का आधार बने इशान किशन (Ishan Kishan) ही आखिरी मैच में झारखंड के लिए नहीं ही  खेले. और इसके पीछे जो इस लेफ्टी ने तर्क दिया है, वह भी बहुत ही ज्यादा हास्यासप्रद है. हो सकता है कि इन दोनों खिलाड़ियों को इसकी सजा बोर्ड से मिले. बहरहाल, अब खबर आ रही है कि इशान रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं हैं और वह अपनी बैटिंग के कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहे हैं. वैसे यह तर्क भी बहुत ही ज्यादा हैरानी की बात है कि कोई खिलाड़ी अपनी बैटिंग के पहलुओं पर काम करने के लिए फिट है, लेकिन रेड-बॉल खेलने के लिए फिट नहीं है! यह तर्क कम कुतर्क ज्यादा दिख रहा है. रणजी मैच चार दिन का ही होता है और तकनीकी पहलुओं पर मैच के बाद भी काम किया जा सकता है. वहीं ऐसा भी नहीं है कि अगर झारखंड के लिए खेलने के दौरान आप स्कोर भी नहीं बना पाते हो, तो  कोई बहुत बड़ी आफत आ जाएगी. वैसे यह काफी हद तक सही है कि रेड-बॉल और व्हाइट बॉल मैच की तैयारी अलग होती है, लेकिन 25 साल के इशान किशन जब नेट पर सफेद गेंद के साथ घंटों पसीना बहा सकते हैं, तो फिर बोर्ड के निर्देशों का पालन क्यों नहीं कर सकते?

यह भी पढ़ें: 

Sarfaraz Khan: "जिस तरह से खेलते हैं...", सरफराज की बल्लेबाज़ी पर ऐसा कह कर दिग्गज कमेंटेटर ने गिना दी खूबियां

"उनको सही समय पर मौका मिला है ..." सरफराज खान के डेब्य पर मोहम्मद कैफ ने कही बड़ी बात

जानकारी के अनुसार टीम टीम इंडिया के प्रबंधन के एक सीनियर सदस्य ने टेस्ट टीम में वापसी के लिए इशान को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा था, लेकिन जानकारी के अनुसार इशान ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी के कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहे हैं. और वह रेड-बॉल क्रिकेट के लिए अभी तैयार नहीं हैं. 

Advertisement

बता दें कि इशान वर्तमान में बड़ोदा में किरन मोरे अकादमी में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. और जानकारी के अनुसार वह अपने नियोक्ता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की टीम के लिए मुंबई के डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे. यह वह टूर्नामेंट हैं, जिसमें ज्यादातर ऑफिस की टीमें खेलती हैं और बड़ी संख्या में खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के जरिए खुद को आईपीएल के लिए तैयार करते हैं. 

Advertisement

इशान किशन ने हाल ही में बिल्कुल भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की इच्छा नहीं जताई क्योंकि वह खुद को आईपीएल के लिए तैयार कर रहे थे. और यही वजह रही कि  BCCI ने नियम बना दिया कि आईपीएल की नीलामी में भाग लेने की पात्रता के लिए अब खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से तय संख्या में फर्स्ट क्लास मैच खेलने होंगे. जय शाह ने हाल ही में कहा था, "अगर आप फिट हैं, तो कोई भी बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह नियम सभी अनुबंधित खिलाड़ियों पर लागू होगा." शाह ने कहा था, 'खिलाड़ी अपना भविष्य तय नहीं कर सकते, सेलेक्टर यह तय करेंगे. अगर खिलाड़ी रेड बॉल के लिए अच्छा है, तो उसे खेलना होगा." वैसे श्रेयस अय्यर एक और खिलाड़ी हैं,  जो  जारी रणजी ट्ऱॉफी के आखिरी राउंड मैच नहीं खेल रहे हैं. दीपक चाहर भी आखिरी मैच राजस्थान के लिए नहीं खेले, लेकिन वह फिलहाल अनुबंधित खिलाड़ी नहीं हैं.\

Advertisement

(इनपुट: PTI)

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Tahawwur Rana Interrogation | Kishtwar | Rana Sanga Jayanti | Saif Ali Khan |Bihar