DC vs RR: दिल्ली के इस दांव के आगे फेल हुआ राजस्थान, सुपर ओवर का ऐसा था रोमांच - VIDEO

Mitchell Starc DC vs RR Super Over Thriller IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली ने चार गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DC vs RR Super Over Thriller IPL 2025

Mitchell Starc DC vs RR Super Over Thriller IPL 2025: मिचेल स्टार्क की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया. सुपर ओवर में दिल्ली को 12 रन की जरूरत थी, लेकिन उसने चार गेंदों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में यशस्वी जायसवाल (27 गेंदों पर 51 रन) और नितीश राणा (28 गेंदों पर 51 रन) ने तेज अर्धशतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को बढ़त दिलाई.

स्टार्क के शानदार अंतिम ओवर की बदौलत मैच सुपर ओवर में पहुंचा और मेहमान टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए. आखिरी ओवर में राजस्थान को नौ रन चाहिए थे और स्टार्क ने केवल आठ रन देकर मैच को आगे बढ़ाया. इससे पहले, घरेलू टीम ने अभिषेक पोरेल के शीर्ष क्रम में 37 गेंदों पर 49 रनों की पारी से अच्छा प्रदर्शन किया और हालांकि केएल राहुल ने 38 रन बनाने के लिए 32 गेंदें खेलीं, कप्तान अक्षर पटेल (14 गेंदों पर 34 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (18 गेंदों पर नाबाद 34) ने शीर्ष गियर में पारी खेली जिससे डीसी 185 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहा.

Advertisement

सुपर ओवर का ऐसा था रोमांच 

राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 188 रन बनाकर स्कोर की बराबरी कर ली जिसके बाद आईपीएल 2025 के सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया जिसकी शुरुआत हेटमायर और रियान पराग ने की और सामने मिचेल स्टार्क थे.

Advertisement

पहली गेंद - डॉट रही कोई रन नहीं बना 

दूसरी गेंद - हेटमायर ने चौका लगाया 

तीसरी गेंद - हेटमायर ने 1 रन लिया 

चौथी गेंद - रियान पराग ने चौका लेकिन गेंद नो बॉल रही 

चौथी गेंद - रियान पराग रन आउट हुए 

पांचवी गेंद - हेटमायर ने शॉट खेला लेकिन जायसवाल के साथ तालमेल नहीं बैठा और रन के लिए दोनों भागे लेकिन बीच से ही वापस लौटने के दौरान नॉन स्ट्राइकर छोड़ पर यशस्वी को मिचेल स्टार्क ने रन आउट कर दिया. राजस्थान की टीम ने दो विकेट खोकर सुपर ओवर में 1 गेंद शेष रहते मात्र 11 रन बना सकी.

Advertisement

केएल राहुल ने मचाया धमाल 

पहली गेंद - दिल्ली ने 12 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल ने संदीप शर्मा की पहली गेंद पर दो रन लिए और रन आउट का मौका छूट गया.

Advertisement

दूसरी गेंद - के एल राहुल ने पॉइंट की दिशा में चौका लगाया

तीसरी गेंद - कोई रन नहीं आया 

चौथी गेंद - केएल राहुल ने छक्का लगाकर दिल्ली को लक्ष्य के पार पहुंचाया.

Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer