मिचेल स्टार्क की करिश्माई गेंदबाजी या राजस्थान रॉयल्स की नासमझी? जानें कहा हुई RR से चूक

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 32nd Match: राजस्थान रॉयल्स की टीम को जारी सीजन में पांचवीं शिकस्त का सामान करना पड़ा है. आखिरी मुकाबले में उम्मीद जताई जा रही थी कि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आसानी से मैच जीत लेगा. मगर ऐसा नहीं हो सका.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान रॉयल्स को मिली शिकस्त

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 32nd Match: आईपीएल के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला बीते बुधवार (16 अप्रैल 2025) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजधानी दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां सुपर ओवर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाने में कामयाब हुई थी. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर की टीम भी 188 रनों तक ही पहुंच पाई. नतीजन मैच का परिणाम सुपर ओवर के जरिए निकाला गया. 

सुपर ओवर की कहानी

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम पांच गेंदों में 11 रन बनाने में कामयाब हुई थी. स्टार्क की गेंदबाजी के सामने आरआर के बल्लेबाज रियान पराग और हेटमायर कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. हाल यह रहा कि आरआर की टीम के दोनों बल्लेबाज एक गेंद शेष रहते पवेलियन लौट गए. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 12 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मात्र चार गेंदों में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए सुपर ओवर में केएल राहुल ने सात, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने एक गेंद में छह रनों का योगदान दिया 

अच्छी शुरुआत के बावजूद राजस्थान से कहां हुई चूक?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में आरआर की शुरुआत अच्छी हुई थी. 13 ओवरों के खेल तक आरआर की टीम ने केवल एक विकेट गंवाया था. आखिरी के सात ओवरों में उन्हें जीत के लिए 77 रनों की दरकार थी और उनके हाथ में नौ विकेट शेष थे. इस दौरान टीम को 11 रन प्रति ओवर बनाने थे. राजस्थान की मौजूदा टीम में ऐसे कई हीटर बल्लेबाज हैं जो पहले भी बड़े-बड़े स्कोर को चेज कर चुके हैं. ऐसे में पूरी संभावना नजर आ रही थी कि इस बार भी आरआर की टीम जीत हासिल कर लेगी. मगर ऐसा न हो सका. 

Advertisement

स्टार्क के सामने पस्त हुई राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रनों की दरकार थी. क्रीज पर ध्रुव जुरेल के साथ हेटमायर मौजूद थे. ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, लेकिन आखिरी ओवरों में स्टार्क के यॉर्कर के सामने वह असहाय नजर आए. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 20वें ओवर में छह की छह गेंदे यॉर्कर डाली. जिन्हें खेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई. 

Advertisement

पिच की नासमझी

इस मैच को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि क्या पिच के कंडीशन से खिलाड़ी अच्छी तरह से रूबरू नहीं थे? ऐसा इस लिए क्योंकि मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, 'यहां जल्द आकर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था.' इसके अलावा अक्षर पटेल को भी यह कहते हुए देखा गया कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. इस बात को दिल्ली के बल्लेबाजों ने भांप लिया था और अंत के ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स अच्छा स्कोर करने में कामयाब हुई. राजस्थान के ओपनर तो पिच को भांपने में कामयाब रहे. मगर आखिरी के बल्लेबाजों को पिच रीड करने में दिक्कत हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- '12 गेंद यॉर्कर डाली...', मिचेल स्टार्क क्यों हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज? जीत के बाद अक्षर पटेल ने बताया
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: CID से लेकर DGP तक, देखें IPS Om Prakash की कहानी
Topics mentioned in this article