DC Vs MI IPL Live: 178 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया. एक समय दिल्ली हार के करीब थी लेकिन अक्षर पटेल और ललित यादव ने मिलकर मैच को रोमांचक बनाया और आखिर में टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी. ललित ने 38 गेंद पर 48 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 17 गेंद पर 38 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया. अक्षर ने अपनी पारी के 17 गेंद पर 38 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. दोनों के बीच नाबाद 75 रनों की साझेदारी हुई जिसने मुंबई को मैच से बाहर कर दिया. स्कोरकार्ड
इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 38 रन की पारी खेली. मुंबई की ओर से बेसिल थंपी ने 3 विकेट लिए तो वहीं मुरुगन अश्विन को 2 विकेट मिला. इससे पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
IPL 2022: टिम सेफर्ट का सुपरहीरो वाला कमाल, एक ही मैच में दो बार बने 'सुपरमैन'- Video
मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाए. ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 48 गेंद पर 81 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में किशन ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 22 रन की पारी खेली, कप्तान रोहित ने 32 गेंद पर 41 रन बनाए. किशन और रोहित की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 20 ओवर में 177 रन बनाए. दिल्ली की ओर से खलील अहमद ने 2 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेने का कमाल किया.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग XI): पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी