IPL 2021: नए सीजन में नए रंग में नजर आएगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, खास Video शेयर कर लॉन्च की नई जर्सी

IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. दिल्ली की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) शेयर किया जिसमें नई जर्सी की झलक  (Delhi Capitals New Jersey) शेयर की

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली कैपिटल्स की नई जर्सी लॉन्च

IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. दिल्ली की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) शेयर किया जिसमें नई जर्सी की झलक  (Delhi Capitals New Jersey) शेयर की. इस बार दिल्ली की टीम नए रंग में दिखाई देगी. जो वी़डियो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शेयर किया है वह बेहद ही खास है. दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने इस बार दिल्ली की नई जर्सी दिल्ली कैपिटल्स टीम के फैन्स के हाथों लॉन्च किया है. वीडियो में टीम के फैन्स को विशेष रूप से फ्रेंचाइजी के ऑफिस बुलाया गया और फिर नई जर्सी को लॉन्च किया. विशेष फैन्स को टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और दिग्गज शिखर धवन से भी बात करने का मौका मिला. सोशल मीडिया पर नई जर्सी को लेकर फैन्स के कमेंट भी आ रहे हैं.

IPL 2021: युवा गेंदबाज के रफ्तार से मात खा गए धोनी, बल्ला उठाते ही हो गए बोल्ड..देखें Video

इस बार दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी को ज्यादा आक्रमक बनाया गया है. नई जर्सी पर गहरे नीले और लाल रंगों का इस्तेमाल हुआ है. जर्सी में बाघ की धारियों के अलावा, दोनों तरफ बाघ के लाल पंजे भी दिखाए गए हैं. जर्सी पर आक्रमक बनाकर टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल की दूसरी टीम कों चुनौती देना अभी से शुरू कर दिया है. 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने वाइफ संजना गणेशन के साथ शेयर की तस्वीर, बोले-'बिल्कुल जादुई भरा है...देखें Photo

Advertisement

आईपीएल 2021 का पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में दिल्ली का पहला मैच 10 अप्रैल को सीएसके के साथ होना है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार  स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम. सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स जैसे खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल कर टीम को और भी ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश की है.

Advertisement

आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, आर. अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटे, आवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नोखिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस वॉक्स, डेनियर सैम्स, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम. सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: किसे जीत का ताज पहनाएगी Sindhudurg की जनता? | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article