DC vs KKR LIVE Score, IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, नरेन-वरुण की फिरकी का चला जादू

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders LIVE Score, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DC vs KKR LIVE Score, IPL 2025 LIVE Cricket Updates: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders LIVE Updates: सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के जादू के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया. कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 3 विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 39 रन देते हुए 2 विकेट झटके. इस जीत के साथ ही कोलकाता ने दो अहम अंक हासिल किए हैं और उन्होंने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. (Scorecard)

कोलकाता से मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 4 के स्कोर पर अभिषेक पोरेल का विकेट गंवा दिया. इसके बाद करुण नायर भी 15 रन बनाकर आउट हुए. जबकि केएल राहुल 7 के स्कोर पर रन आउट हुए. इसके बाद अक्षर पटेल और फाफ डु प्लेसिस ने साझेदारी का प्रयास किया और दिल्ली को रन चेज में बनाए रखा. लेकिन जैसे ही यह जोड़ी टूटी तो दिल्ली मैच से बाहर हो गई. अंत में विप्राज निगम ने जरूर कुछ बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. दिल्ली के लिए फाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 45 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 23 गेंदों में 43 तो विप्राज ने 19 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली.

इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी रहे, जिन्होंने 32 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई.  इसके बाद रहाणे और नरेन ने दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की. कोलकाता बड़े लक्ष्य की ओर जाती हुई दिख रही थी, लेकिन कोलकाता की पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए मिचेल स्टार्क ने तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट झटका, जबकि पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल रन आउट हुए. कोलकाता के लिए रिंकू सिंह ने 25 गेंदों मेें 36 रन बनाए. बता दें, अक्षर पटेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार

Advertisement

IPL 2025 LIVE Updates: Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders LIVE Score, Straight from Arun Jaitley Stadium, Delhi



Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'बुआ के बेटे से निकाह हुआ था'अचानक क्यों रो पड़ी पाकिस्तानी? | NDTV India
Topics mentioned in this article