पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पाकिस्तान पर बांग्लादेश अंडर 19 टीम की जीत के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर सराहा है. दिग्गज खिलाड़ी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बांग्लादेशी (Bangladesh U19 Team) टीम की जमकर तारीफ की. बतां दे कि जाफर वर्तमान में बांग्लादेश अंडर-19 टीम के बल्लेबाजी कोच हैं. उन्होंने बांग्लादेशी अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा किया. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच दो टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेला गया.
अपनी टीम की तारीफ करते हुए वसीम जाफर (Wasim Jaffer Tweet) ने ट्वीट किया, “नौकरी में संतुष्टि के मामले में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराना सबसे ऊपर है. वनडे सीरीज 2-1 से जीतने, टी20 सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने और पूरे एक दिन बल्लेबाजी कर एकमात्र टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए मुझे अपने लड़कों पर गर्व है. हमारा ध्यान रखने के लिए PCB का धन्यवाद.”
मेंटर वसीम जाफर ने पाकिस्तान (Pakistan U19 Team) के खिलाफ उनकी घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश की टीम के शानदार प्रदर्शन पर काफी खुश जाहिर की. यह दौरा बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के लिए सबसे अच्छा साबित हुआ.
बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा:
PAK U19 vs BAN U19
1st वनडे - BAN U19 ने 7 विकेट से जीता
2nd वनडे – PAK U19 ने जीता
3rd वनडे - BAN U19 ने 4 विकेट से जीता
1st टी20आई - BAN U19 ने 5 विकेट से जीता
2nd टी20आई - PAK U19 ने 7 विकेट से जीता
एकमात्र टेस्ट - ड्रॉ
* Viral Video: फीफा WC पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, पोलैंड फुटबॉल टीम के साथ दिखे दो F16 लड़ाकू विमान
* SA20 League हुई लांच, राष्ट्रीय टी20 टीम पर डालेगी IPL जैसा प्रभाव, इस महान क्रिकेटर ने जताई उम्मीद