यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर 'गंभीर जवाब' के बाद दीपिका कुमारी ने गौतम को कहा शुक्रिया

दरअसल विश्व में नंबर एक दीपिका कुमारी (Deepika kumari) सहित भारत के कुछ शीर्ष तीरंदाजों ने यमुना खेल परिसर को क्रिकेट मैदान में बदलने पर चिंता जतायी थी जिस पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्पष्ट कर दिया कि इस परिसर के तीरंदाजी मैदान को केवल पहले से बेहतर बनाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्टार तीरंदाज दीपिका कुमार ने गंभीर के वीडियो पर चिंता जाहिर की थी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दीपिका कुमारी ने जतायी थी चिंता
  • गौतम गंभीर ने दिया आश्वासन
  • स्टार तीरंदाज ने ट्वीटर पर कहा शुक्रिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व ओपनर और दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) सहित कई दिग्गजों की चिंता पर गंभीरता के साथ सकारात्मक जवाब दिया है. दीपिका कुमारी ने यह चिंता पूर्वी दिल्ली स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को लेकर जतायी थी. दरअसल गौतम गंभीर ने एक दिन पहले ही अपने फेसबुक पेज पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि पूर्वी दिल्ली पेशेवर क्रिकेट के आयोजन के लिए तैयार है. यह लिखते हुए उन्होंने दिल्ली सरकार पर विज्ञापनों को लेकर भी ताना कसा था, लेकिन दीपिका कुमारी की चिंता इसी वीडियो को लेकर जुड़ी हुई थी. बहरहाल, गौतम के जवाब और सुनिश्चित करने के बाद दीपिका कुमारी ने पूर्व ओपनर का शुक्रिया अदा किया है. 

नवदीप सैनी ने इन दो बड़े विकेट से पहले वनडे के लिए ठोका दावा, कुलदीप ने भी, पर सवाल यह है कि...Video

Advertisement

दरअसल विश्व में नंबर एक दीपिका कुमारी सहित भारत के कुछ शीर्ष तीरंदाजों ने यमुना खेल परिसर को क्रिकेट मैदान में बदलने पर चिंता जतायी थी जिस पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने स्पष्ट कर दिया कि इस परिसर के तीरंदाजी मैदान को केवल पहले से बेहतर बनाया गया है. 

Advertisement
Advertisement

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने गंभीर के वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए दीपिका और उनके तीरंदाज पति अतनु दास ने कहा था कि इस सुविधा में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह एशिया में सर्वश्रेष्ठ है. दीपिका और अतनु दोनों तोक्यो ओलिंपिक में भाग लेंगे. दीपिका ने ट्वीट किया था, ‘मैं 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में इस मैदान पर दीपिका बनी थी. कृपया तीरंदाजी मैदान को क्रिकेट मैदान न बनाये. यह एशिया के सर्वश्रेष्ठ तीरंदाजी मैदानों में से एक है. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी टूर्नामेंटों का यहां आयोजन हो सकता है.'

Advertisement

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए किया 25 सदस्यीय टीम का ऐलान, युवा ऑलराउंडर करेगा कप्तानी

गंभीर ने स्पष्ट किया कि इस मैदान को नहीं बदला गया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि यमुना खेल मैदान को परिवर्तित नहीं किया गया है बल्कि उसमें सुधार किया गया है. तीरंदाजी और अन्य खेल पहले की तरह होते रहेंगे. स्वयं खिलाड़ी होने के नाते मैं किसी भी खिलाड़ी के विकास में बाधा नहीं आने दूंगा.'याद दिला दें कि राष्ट्रमंडल खेल 2010 की तीरंदाजी प्रतियोगिताएं यमुना खेल परिसर में आयोजित की गयी थी. दीपिका के पति अतनु दास ने भी ट्वीट करके इस मैदान को क्रिकेट मैदान में नहीं बदलने का आग्रह किया था. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham के बादशाह बने Shubhman Gill, दोहरा शतक ठोक रच दिया इतिहास
Topics mentioned in this article