घरेलू सेशन से पहले दीपक हूडा ने लिया बड़ौदा छोड़ने का फैसला, इरफान पठान ने उठाया बड़ा सवाल

पठान ने ट्वीट करते हुए कहा कि कितनी क्रिकेट एसोसिएशन एक ऐसे खिलाड़ी को गंवा देंगी, जो भारत टीम के संभावितों में शामिल हैं. दीपक हूडा का बड़ौदा छोड़ना एक बड़ा नुकसान है. वह अगले दस साल और बड़ौदा को सेवाएं दे सकते थे क्योंकि वह अभी भी युवा हैं. बड़ौदा का होने के नाते यह देखना बहुत ही निराशाजनक है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दीपक हूडा ने खराब बर्ताव से खुद को अपमानित महसूस किया
वडोदरा:

बड़ौदा के बल्लेबाज दीपक हूडा ने राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगा है. और वह आगामी घरेलू सेशन बड़ौदा के लिए नहीं खेलना चाहते. बीसीए के मुख्य कार्यकारी शिशिर हटंगड़ी ने कहा कि दीपक हूडा ने हमने एनओसी मांगा है और यह उन्हें जल्द ही दे दिया जाएगा. बहरहाल, राज्य के लिए खेल चुके भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने इस प्रकरण पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि यह बड़ौदा के लिए बड़ा नुकसान है क्योंकि दीपक अभी राज्य के लिए दस साल और खेल सकते थे. छब्बीस साल के हुड्डा ने 2014 में प्रथम श्रेणी पदार्पण किया और 46 मैचों में नौ शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2,908 रन बना चुके हैं. दायें हाथ के आफ स्पिनर हुड्डा के नाम 20 विकेट भी दर्ज हैं.

टीम विराट डरहम काउंटी के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी, जानिए कहां होगा सीधा प्रसारण, क्या है मैच टाइमिंग

पठान ने ट्वीट करते हुए कहा कि कितनी क्रिकेट एसोसिएशन एक ऐसे खिलाड़ी को गंवा देंगी, जो भारत टीम के संभावितों में शामिल हैं. दीपक हूडा का बड़ौदा छोड़ना एक बड़ा नुकसान है. वह अगले दस साल और बड़ौदा को सेवाएं दे सकते थे क्योंकि वह अभी भी युवा हैं. बड़ौदा का होने के नाते यह देखना बहुत ही निराशाजनक है.

Advertisement

पिछले साल जनवरी में हूडा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुरू होने से कुछ ही घंटे पहले टीम होटल को छोड़ दिया था. हूडा ने मीडिया को जानकारी दी थी कि कप्तान क्रुणाल पंड्या ने उनके साथ खराब बर्ताव किया. तब इस मामले ने बहुत ही ज्यादा तूल पकड़ा था और बीसीए ने मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी थी. जांच के बाद क्रुणाल पंंड्या को बरी कर दिया गया था. 

Advertisement

अब नाम हुआ साफ, ऋषभ पंत निकले कोविड-19 पॉजिटिव, लापरवाही की तस्वीर आयी सामने

हूडा हाल ही में आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. उनके बल्ले से एक-दो अच्छी पारियां निकली थीं और वह टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे. अब हूडा की बल्लेबाजी का अंदाज एक बार फिर से 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खेले जाने वाले आईपीएल के दूसरे हाफ में देखने को मिलेगा. 
 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: संभल की जामा मस्जिद का सर्वे आज फिर होगा | Sambhal Masjid Survey