Deepak Chahar Wedding On 1st june: तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी मंगेतर जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) के साथ शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार 1 जून को दीपक शादी के बंधन में बंधेंगे. सोशल मीडिया पर दीपक की शादी का कार्ड वायरल हुआ है. बता दें कि 2021 के आईपीएल के दौरान ही दीपक ने जया को स्टेडियम में प्रपोज किया था. तेज गंदबाज अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ 1 जून आगरा में 7 फेरे लेंगे. दीपक की शादी में करीबी लोग के अलावा क्रिकेटर भी शिरकत कर सकते हैं.
IPL 2022: मेरे कुंग-फू पांड्या को कम करके न आंकें, पत्नी नताशा ने लिखी हार्दिक के लिए इमोशनल पोस्ट
रिपोर्ट के अनुसार दीपक ने अपने मेंटॉर और सीएसके के कप्तान धोनी को भी शादी के लिए निमंत्रण भेजा है. इसके अलावा कोहली, रोहित के अलावा कई क्रिकेटरों को शादी के लिए इनवाइट किया गया है. देखना होगा कि चाहर की शादी में कितने क्रिकेटर समय निकालकर पहुंचते हैं.
आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही हुए चोटिल
इस बार आईपीएल में दीपक चाहर नहीं खेल पाए, यही कारण रहा कि पूरे सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का परफॉर्मेंस खराब रहा और प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. सीएसके इस बार के फ्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रहा. आईपीएल मेगा ऑक्शन में दीपक को सीएसके ने 14 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था लेकिन उनकी पीठ में दर्द ने उन्हें क्रिकेट के मैदान से बाहर कर दिया था. यही वजह रही कि वो पूरे आईपीएल से बाहर हो गए.
दिनेश कार्तिक के साथ हार्दिक पंड्या ने निभाई दोस्ती, किया कुछ ऐसा, खुद क्रिकेटर ने की तारीफ
टी-20 सीरीज में भी नहीं किए गए हैं शामिल
चोट की वजह से 9 जून से होने वाले टी-20 सीरीज में भी दीपक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. चाहर की वावसी कब होगी इसके बारे में कोई ऑफिशियली बात सामने नहीं आई है. बता दें कि इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाने वाला है., ऐसे में देखना होगा कि कब चाहर फिट होकर टीम इंडिया में शामिल होते हैं.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब