Dean Elgar on Virat Kohli: डीन एल्गर (Dean Elgar) ने विराट कोहली (Virat kohli) को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है जिसने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है. दरअसल, एल्गर ने साल 2015 में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है और अपने अनुभव शेयर किए हैं. कोहली के साथ मुलाकात को लेकर एल्गर ने कहा कि, उनसे जब मैं पहली बार मिला था तो टेस्ट मैच के दौरान हमारी तीखी बहस हुई थी और बहस में उन्होंने मुझ पर थूका भी था. एल्गर के इस बयानने तहलका मचा दिया है. दरअसल, Betway South Africa के यू- ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एल्गर ने इन सभी बातों का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें:
एल्गर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "विकेट को लेकर वहां मजाक बनाया जा रहा था. जैसे इस विकेट पर कैसे खेलना...पिच कैसी है. ऐसे में मैं बल्लेबाजी करने आया और मैं वास्तव में अश्विन के खिलाफ अपनी पकड़ बनाए रखना चाहता था और उसका नाम क्या है जेजा, रवींद्र जड़ेजा और कोहली , उस दौरान जडेजा और कोहली ने मुझ पर थूका, मैंने उससे कहा कि यदि तुम ऐसा करते हो, तो मैं तुम्हें इस बल्ले से मरूंगा."
इसके अलावा प्रोडकास्ट में उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या कोहली को इस शब्द का मतलब पता था, एल्गर ने जवाब दिया: "हां, उन्होंने ऐसा किया क्योंकि डिविलियर्स आरसीबी में उनके साथी थे, इसलिए वह समझ गए थे. और मैंने कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं, तो मैं इस मैदान पर... , मैं तुम्हें बिल्कुल मार गिराऊंगा..और फिर.. उसने कहा ..'अरे एफ*** यू, एफ*** यू' (भारतीय की नकल करते हुए) लेकिन गलत जगह पर बात कर रहे हैं. वैसे भी, हम भारत में हैं इसलिए हमें थोड़ा सतर्क रहना था. " एल्गर ने हालांकि खुलासा किया कि जब भारत ने 2017-18 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो कोहली ने कुछ ड्रिंक्स के दौरान अपने व्यवहार के लिए मुझसे माफी मांगी थी.
डीन एल्गर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि इस समय कोहली निजी कारणों के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. विराट इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं.