"कोहली ने मुझ पर थूका था...", डीन एल्गर ने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर मचाई सनसनी

Dean Elgar on Virat Kohli: डीन एल्गर (Dean Elgar) ने विराट कोहली (Virat kohli) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dean Elgar ने ऐसा कहकर मचाई सनसनी

Dean Elgar on Virat Kohli:  डीन एल्गर (Dean Elgar) ने विराट कोहली (Virat kohli) को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है जिसने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है. दरअसल, एल्गर ने साल 2015 में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है और अपने अनुभव शेयर किए हैं. कोहली के साथ मुलाकात को लेकर एल्गर ने कहा कि, उनसे जब मैं पहली बार मिला था तो टेस्ट मैच के दौरान हमारी तीखी बहस हुई थी और बहस में उन्होंने मुझ पर थूका भी था. एल्गर के इस बयानने तहलका मचा दिया है. दरअसल, Betway South Africa के यू- ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एल्गर ने इन सभी बातों का खुलासा किया है. 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा एक और झटका, WTC प्वाइंट टेबल में उठाना पड़ा नुकसान, पहुंची बांग्लादेश से भी नीचे

IND vs ENG 1st Test: "मैंने देखा कि भारतीय स्पिनरों ने..." बेन स्टोक्स ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान, बताया कैसे पलटी हारी हुई बाजी

Advertisement

Advertisement

एल्गर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "विकेट को लेकर वहां मजाक बनाया जा रहा था. जैसे इस विकेट पर कैसे खेलना...पिच कैसी है. ऐसे में मैं बल्लेबाजी करने आया और मैं वास्तव में अश्विन के खिलाफ अपनी पकड़ बनाए रखना चाहता था और उसका नाम क्या है जेजा, रवींद्र जड़ेजा और कोहली , उस दौरान जडेजा और कोहली ने मुझ पर थूका,  मैंने उससे कहा कि यदि तुम ऐसा करते हो, तो मैं तुम्हें इस बल्ले से मरूंगा."

Advertisement

इसके अलावा प्रोडकास्ट में  उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या कोहली को इस शब्द का मतलब पता था, एल्गर ने जवाब दिया: "हां, उन्होंने ऐसा किया क्योंकि डिविलियर्स आरसीबी में उनके साथी थे, इसलिए वह समझ गए  थे. और मैंने कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं, तो मैं इस मैदान पर... , मैं तुम्हें बिल्कुल मार गिराऊंगा..और फिर.. उसने कहा ..'अरे एफ*** यू, एफ*** यू' (भारतीय की नकल करते हुए) लेकिन गलत जगह पर बात कर रहे हैं. वैसे भी, हम भारत में हैं इसलिए हमें थोड़ा सतर्क रहना था. " एल्गर ने हालांकि खुलासा किया कि जब भारत ने 2017-18 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो कोहली ने कुछ ड्रिंक्स के दौरान अपने व्यवहार के लिए मुझसे माफी मांगी थी.

Advertisement

डीन एल्गर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि इस समय कोहली निजी कारणों के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. विराट इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं.  

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 पर NDTV Conclave में बोले महाराष्ट्र के मंत्री Prabhat Kumar Lodha: 'अच्छे काम को भगवान का आशीर्वाद'
Topics mentioned in this article