अदाणी सीमेंट और पीएसपी इंफ्रा ने उमिया धाम में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मंदिर की राफ्ट नींव की ढलाई पूरी की. 450 फीट लंबी, 400 फीट चौड़ी और 8 फीट मोटी राफ्ट नींव 504 फीट ऊंचे मंदिर के 1551 स्तंभों का समर्थन करेगी. परियोजना में 24100 घन मीटर इकोमैक्स एम45 ग्रेड निम्न-कार्बन कंक्रीट का उपयोग कर 54 घंटे में निरंतर ढलाई की गई