DC vs SRH: जानें कौन हैं अनिकेत वर्मा, तूफानी छक्कों से जड़े पचासे से दहल उठे दिल्ली के बॉलर

Aniket Verma's super inning: अनिकेत ने राज्य प्रीमियर लीग में बैट से ऐसा धमाका किया कि वह राज्य क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: अनिकेत वर्मा ने दिल्ली के बॉलरों का बैंड बजाते हुए शानदार अंदाज में क्रिकेट जगत को अपना परिचय दिया
नई दिल्ली:

Who is Aniket Verma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की एक बहुत बड़ी खूबसूरती यह है कि अनजान युवा रातों-रात स्टार बनकर राष्ट्रीय  सेलेक्टरों को संदेश भेजते हैं कि वे बड़ मंच के लिए कितने तैयार हैं. और कुछ ऐसा ही संदेश रविवार को विशाखाट्टनम में हैदराबाद के 23 साल के अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) के मैच के जरिए तमाम टीमों को दे दिया. फ्लॉप रहे सितारों के बीच अनिकेत ने हालात से बेपरवार होकर 41 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों से 74 रन कूट डाले, तो देखते ही देखते वह तमाम लोगों क रुचि का विषय बन गए. अनिकेत वर्मा की यूएसपी उनके बड़े-बड़े प्रचंड छक्के और तेज स्ट्राइक से रन बनाना है, जिसे उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ बहुत ही बखूबी अंदाज में साबित किया. चलिए आपको इस युवा बल्लेबाज के बारे में डिटेल से बताते हैं कि वह किस राज्य से आते हैं और कैसे हैदराबाद टीम तक पहुंचे. 

DC vs SRH Score

यह भी पढ़ें:

DC vs SRH: दोस्त, दोस्त न रहा! स्टार्क ने ये तूफानी ट्रेविस हेड का क्या हाल कर दिया

ऐसे सुर्खियों में आए अनिकेत

झांसी में जन्मे अनिकेत वर्मा ने पिछले साल नीलामी में 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदे जाने से पहले तक राज्य स्तर की  सीनियर टीम में एक भी फर्स्ट क्लास मैच  नहीं खेला है. अनिकेत ने साल 2024 में अंडर-23 टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए 75 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों से नाबाद 101 रन बनाए, तो वह फ्रेचाइजी के टैलेंट स्कॉउट की नजरों में चढ़ गए. इस साल अनिकेत ने खेले 7 मैचों में 46 के औसत और 152.06 के स्ट्राइक-रेट से 184 रन बनाए. उनके स्ट्राइक-रेट के तो चर्चे रहे ही, तो उनके जड़े 16 छक्कों ने सोने पर सुहागा का काम किया.

इस पारी से मध्य प्रदेश में गूंजा नाम

इससे पहले अनिकेत ने साल 2024 में जून के महीने में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में भोपाल लियोपार्ड्स टीम के जरिए अपनी पहचान बनाई. आतिशी बल्लेबाज ने 5 पारियों में 205 के स्ट्राइक-रेट से 244 रन बनाए. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 41 गेंदों पर 13 छक्कों से 123 रन की रही, तो उनके नाम का मध्य प्रदेश क्रिकेट में शोर मच गया. 

Advertisement

अच्छा नहीं रहा राज्य के लिए टी20 में आगाज

असर यह हुआ कि उन्हें राष्ट्रीय टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में हैदराबाद के खिलाफ मौका मिला, लेकिन वह पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. यह इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ दिन पहले ही  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू से पहले अनिकेत का इकलौता टी20 मैच था. लेकिन रविवार को दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग से अनिकेत ने अपनी क्षमता और खासकर टेम्प्रामेंट का परिचय क्रिकेट जगत को दे दिया. और इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद निश्चित रूप से मध्य प्रदेश के सेलेक्टर भी इस बल्लेबाज को विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी खिलाने में देरी नहीं करेंगे.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines of the day: Himachal Pradesh Monsoon Update | Rahul Gandhi On Arun Jaitley