DC vs SRH: दिल्ली के खिलाफ कहां हुई चूक, कैप्टन केन विलियमसन ने बताया

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल के मैच में 21 रन से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि एक ईकाई के रूप में उनकी टीम दबाव में थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एसआरएच कैप्टन केन विलियमसन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद विलियमसन ने दिया बड़ा बयान
कहा- एक ईकाई के रूप में हम दबाव में थे
डीसी के खिलाफ एसआरएच को मिली है शिकस्त
मुंबई:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों आईपीएल (IPL) के मैच में 21 रन से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि एक ईकाई के रूप में उनकी टीम दबाव में थी और बाकी के मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. जीत के लिये 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स आठ विकेट पर 186 रन ही बना सके. 

विलियमसन ने मैच के बाद कहा,‘‘उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की. मैदान छोटा था और ओस भी थी. अगर हमारे पास विकेट बचे होते तो हालात कुछ और होते. हमने उन्हें दबाव बनाने का मौका दिया.''

DC vs SRH: डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के खिलाफ प्रतिशोध लेने के साथ-साथ बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

उन्होंने कहा,‘‘एक टीम के रूप में हम पर दबाव बन गया था. अभी कुछ मैच बाकी हैं और हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. बड़ी साझेदारियां बनानी होंगी.''

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPL 2025: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने तोड़ डाले बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड, लगाया धुआंधार शतक